इस देश में हर साल लाखों युवा IAS बनने का सपना देखते हैं. दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं ताकि यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सिलेक्ट हो सकें और आईएएस बनने का सपना पूरा कर सकें. ये न सिर्फ सैलरी के लिहाज से बल्कि प्रतिष्ठा के लिहाज से भी एक बड़ा ओहदा या जॉब माना जाता है. एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने इसी जॉब पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने एक आईएएस और सीए की सैलरी को कंपेयर किया है और कुछ सवाल किए हैं. जिसके बाद यूजर्स ने भी अपने अपने तरीके और सोच के मुताबिक उनके सवाल का जवाब दिया है.
CA का सवाल
ये सीए हैं चिराग चौहान. चिराग चौहान ने एक सीए और एक आईएएस की सैलरी को कंपेयर करता हुआ एक पोस्ट एक्स पर किया है. उनकी पोस्ट साल 2024 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार आईएएस की सैलरी दर्ज है. जिसमें लिखा है कि ट्रेनिंग के दौरान आईएएस की सैलरी दो साल तक 56,100 रु. प्रति माह रहेगी. जो असल में मंथली स्टाइपेंड है. उनकी मेक्सिमम सैलरी होगी 2 लाख 50 हजार जो कैबिनेट सेक्रेटरी बनने पर मिलेगी. इस पोस्ट के साथ चिराग चौहान ने पूछा है कि आईएएस की एवरेज सैलरी सीए की स्टार्टिंग सैलरी होती है. फिर क्यों लोग आईएएस ही बनना चाहते हैं.
रुपया या रुतबा
एक यूजर ने लिखा कि लोग आईएएस सैलेरी के लिए नहीं बल्कि रिस्पेक्ट और पावर के लिए बनते हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या किसी आईएएस को सीए को रिपोर्ट करते देखा है. एक यूजर ने लिखा कि दो अलग अलग प्रोफेशन में कोई तुलना नहीं होना चाहिए. हर साल सिर्फ 180 लोग ही आईएएस बन पाते हैं सीए भी एक बेहतर विकल्प है. हर साल 2 करोड़ बच्चे 12वीं पास करते हैं. वो अपने पैशन के अनुसार अपना पेशा चुनते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि सीए को क्या फ्री पेट्रोल, ड्राइवर, नौकर, घर ये सारी सुविधाएं मिलती हैं.
ये Video भी देखें: Ghazipur Landfill Site में लगी आग ने कैसे लोगों की सांसों में घोला ज़हर?