Chandrayaan 3 की लैंडिंग को लेकर एक्साइटेड दिखा Bollywood, एक सुर में दिल से कही ये बात

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग इंतजार आज पूरे देश को है ,जिसको लेकर पहले से ही कई बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी और उत्साह बयां कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

आज पूरा देश बेसब्री से चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग देखने को बेताब है, जिसका दुनियाभर को इंतजार है. इस सुनहरे क्षण को देखने के लिए हर भारतीय बेसब्री इंतजार कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि, आज यानि 23 अगस्त को चंद्रयान-3 की चंद्रमा पर लैंडिंग 6:04 बजे, यानि की कुछ ही समय में होने की उम्मीद है. हमारे इस मिशन के लैंडर का नाम वैज्ञानिक विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है. अंतरिक्ष यान चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला है, जिसको लेकर पहले से ही कई बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी और उत्साह बयां कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर इसरो टी-शर्ट में अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी खुशी और उत्साह जाहिर करते हुए लिखा है, 'यह #Chandrayaan3Landing Day 6.04 है.'

Advertisement

रितेश देशमुख और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने 'चंद्रयान 3' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, 'हमें अपने देश का समर्थन करने वाले भारतीयों पर गर्व है.'

Advertisement
Advertisement

रैपर बादशाह ने लैंडिंग से पहले ही जश्न की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'आ गई घड़ी है देखो सबसे बड़ी, है हमसे बस दो कदमों पर देखो जीत खादी #Chandrayaan3Landing @isro (sic).'

Advertisement

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज घर के मंदिर में #चंद्रयान 3 की सफलता के लिए प्रार्थना की. हमारे @isro.in के वैज्ञानिकों के प्रयासों की मेहनत रंग लाई, उसके लिए पूजा की. सभी वैज्ञानियों को एडवांस में शुभकामनाएं एवं बधाई. जय महादेव. जय बजरंग बली. जय श्री राम. जय हिंद.'

चंद्रमा पर चंद्रयान-3 के उतरने से पहले गायक कैलाश खेर ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा, 'भारत से प्यार करने वालों के लिए यह गर्व का क्षण है कि चंद्रयान चंद्रमा पर उतरने जा रहा है. विज्ञान और अंतरिक्ष जटिल विषय हैं, लेकिन मैं अपने साथी भारतीयों को नमन करता हूं, क्योंकि वे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैं हमारे भारतीय मूल्यों, हमारी सनातन परंपराओं को नमन करते हुए सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देता हूं...यह उन सभी के लिए एक बड़ा क्षण है, जो भारत से प्यार करते हैं. कुछ ही देर में भारत एक रिकॉर्ड बनाने वाला है.'

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar