बड़े ही अनोखे अंदाज में चाय बेचता है ये चायवाला, डॉली चायवाले को भूल..अब इनकी स्टाइल पर फिदा हुए लोग

Viral Chai seller: चाय बेचने वाले शख्स का यह टैलेंट इतना शानदार है कि देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स किस तरह चिड़िया की आवाज निकालते हुए अपने ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस चाय वाले के अंदाज के सामने फीका पड़ा डॉली चायवाला, टैलेंट देख हैरान रह जाएंगे

Viral Video Of Tea Seller: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चाय बेचने वाले शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस व्यक्ति की चाय बेचने की अनोखी स्टाइल ने हर किसी को हैरान कर दिया है. वह चिड़िया की तरह अलग-अलग आवाज निकालकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस अनोखे अंदाज ने उसे इंटरनेट पर फेमस कर दिया. चाय बेचने वाले शख्स का यह टैलेंट इतना शानदार है कि देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

शानदार टैलेंट ने किया हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स किस तरह चिड़िया की आवाज निकालते हुए अपने ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है. उसकी यह कला और चाय बेचने का अंदाज इतना अलग है कि वीडियो पर अब तक लाखों लोग अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. किसी ने इसे "असली टैलेंट" कहा, तो किसी ने लिखा, "ऐसा टैलेंट हर किसी के पास नहीं होता." कुछ लोग इसे भारतीय हुनर की मिसाल मान रहे हैं, तो कुछ ने इसे एक शानदार मार्केटिंग टेक्निक कहा. वीडियो देख चुके लोगों ने इस चाय वाले के हुनर को खूब सराहा है. एक यूजर ने कमेंट किया, "ऐसे टैलेंटेड लोग हर जगह मिलने चाहिए. ये हमें खुश और प्रेरित करते हैं." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "इससे बेहतर चाय बेचने का तरीका पहले कभी नहीं देखा."

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले शख्स नींबू की चाय बेचता है. इस बीच वह ग्राहकों को बुलाने के लिए अपने अनुठे टैलेंट का इस्तेमाल करता है. इंस्टाग्राम पर इस कमाल के वीडियो को akhileshwar.shukla.3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 17 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है, 'और अंकल की बेटी दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'हिडेन टैलेंट.' तीसरे यूजर ने लिखा है, 'भाई ने पूरे जंगल को ही जगा दिया है.'

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
Jammu की मशहूर RJ Simran Singh की मौत, Gurugram के फ्लैट में मिला शव | NDTV India