CBSE Class 12th Results 2021: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं.
बता दें, कोरोना के कारण इस साल 12वीं की परीक्षा नहीं हुई थी, इसलिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं. छात्रों को रिजल्ट से पहले रोल नंबर देखना होगा. उसके बाद ही अपनी 12वीं की मार्कशीट देख सकेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा परिणाम आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग फनी मीम्स शेयर करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं, तो कोई मीम्स के जरिए रिजल्ट आने के बाद की अपनी टेंशन जाहिर कर रहा है. आइए एक नजर डालते हैं इन मीम्स पर....
इस साल कक्षा 12वीं में 12 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल थे, जिनके परिणाम जारी कर दिए गए हैं. इस बार कोरोना के चलते 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराई जा सकीं थी. ऐसे में मूल्यांकन के लिए CBSE ने 40%+30%+30% का एक फार्मूला तैयार किया था. 40 % वेटेज 12वीं कक्षा के यूनिट टेस्ट/मिड-टर्म परीक्षा/प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों का है. 30% वेटेज 11वीं कक्षा के फाइनल परीक्षा में प्राप्त अंकों का है. 10वीं कक्षा के पांच विषयों में से तीन बेस्ट प्राप्त अंकों का 30 % वेटेज मिलेगा. जो छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें अगस्त में परीक्षाएं देने का अवसर दिया जाएगा.