हवा में उछल-उछलकर गुब्बारे से खेलती नज़र आईं दो बिल्लियां, लोग बार-बार देख रहे ये प्यारा Video

वायरल हो रहे इस वीडियो को Buitengbeiden ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में दो बिल्ली के बच्चे को गुब्बारे से खेलते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हवा में उछल-उछलकर गुब्बारे से खेलती नज़र आईं दो बिल्लियां

ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को अच्छा समय बिताते हुए और उनका आनंद लेते हुए दिखाया गया है, आपका दिल जीत लेते हैं. हमारे पास एक ऐसा वीडियो है जो आपका दिल जरूर जीत लेगा. गुब्बारे के साथ खेलते हुए दो बिल्ली के बच्चे की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी मुस्कुरा उठेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को Buitengbeiden ने ट्विटर पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में दो बिल्ली के बच्चे को गुब्बारे से खेलते हुए देखा जा सकता है. दोनों ऐसे लग रहे थे जैसे वे बहुत मस्ती कर रहे हों और मनमोहक तरीके से इधर-उधर घूम रहे हों. हालांकि, अंत में, गुब्बारा फट गया.

देखें Video:

पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "बिल्ली के बच्चे एक गुब्बारे के साथ खेल रहे हैं."

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह अद्भुत है, इतना शुद्ध है और मुझे यह पसंद है!" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "इस तरह के कुत्ते के बहुत सारे वीडियो देखे हैं. पहली बार बिल्ली का देख रहा हूं. बहुत प्यारा!"

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

Featured Video Of The Day
BREAKING: IND VS PAK Match 2025 LIVE: Virat Kohli का विराट शतक, India ने Pakistan को 6 WKT से रौंदा