कुत्ते और बिल्ली में हुई कुश्ती, दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर किया जबरदस्त अटैक, बिल्ली ने ऐसे दिखाई अपनी ताकत - देखें Video

ये वीडियो जितना मजेदार है उतना ही प्यारा भी है. वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि कुत्ते और बिल्ली में सिर्फ दुश्मनी ही नहीं बल्कि दोस्ती भी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते और बिल्ली में हुई कुश्ती, दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर किया जबरदस्त अटैक

कभी आपने कुत्ते और बिल्ली की कुश्ती देखी है ? अगर नहीं देखी तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आने वाला है, क्योंकि इस वीडियो में एक बिल्ली और एक बिल्ली के बीच जबरदस्त कुश्ती होते दिखाई गई है. ये वीडियो जितना मजेदार है उतना ही प्यारा भी है. वायरल हो रहा ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि कुत्ते और बिल्ली में सिर्फ दुश्मनी ही नहीं बल्कि दोस्ती भी हो सकती है.

वीडियो को जानवरों के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. लेकिन, वीडियो ने अपने आधिकारिक पेज पर इंस्टाग्राम द्वारा शेयर किए जाने के बाद से लोगों का ध्यान खींचा. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "इसे चटाई पर ले जाओ! मिनी हस्की कटमाई और बंगाल बिल्ली योयो से मिलें. वे सबसे अच्छे दोस्त हैं जो एक विशेष संबंध और कुश्ती के प्यार को शेयर करते हैं. ”

देखें Video:

वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बिल्ली और कुत्ता दोनों एक दूसरे के साथ कुश्ती कर रहे हैं. बिल्ली बार-बाहर कुत्ते पर अटैक कर रही है औऱ उसे परेशान कर रही है, लेकिन इसके बाद भी कुत्ते को ज्यादा गुस्सा नहीं आ रहा है. जिसे देखकर पता चल रहा है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है, इसी वजह से कुत्ता, बिल्ली को परेशान नहीं कर रहा है.

इस वीडियो को अब तक 6.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. शेयर किए जाने के बाद से, क्लिप पर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. लोग वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "परफेक्ट." दूसरे ने लिखा, बहुत प्यारा.

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!