साधारण कैट नहीं ये है सुपर कैट, हेलमेट लगाकर करती है बाइक राइड, स्वैग देख दीवाने हुए लोग

इस वीडियो में एक शानदार बाइक पर बिल्ली इत्मीनान से बैठी नजर आ रही है. बिल्ली और बाइक सवार पूरे मजे से सवारी करते नजर आते हैं. बिल्ली इधर उधर गर्दन घुमा कर गुजरते हुए नजारों का लुत्फ भी लेते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

ये बिल्ली आपको दीवाना बना देगी. वैसे तो अपनी पालतू बिल्लियां सभी को अजीज होती हैं. लेकिन इस कैट की बात कुछ और है. ये कोई आम कैट नहीं है. जिस अंदाज में ये बिल्ली सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उसे देखकर आप यही कहेंगे कि ये तो सुपर कैट है. हालांकि बिल्ली कूल कैट के नाम से ज्यादा वायरल हो रही है. आमतौर पर बिल्लियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना हो तो उनके लिए खास किस्म की बास्केट का उपयोग होता है. जिसमें वो एक ही जगह पर बंध कर रह जाती हैं. इस बास्केट में कम से कम दो तरफ नेट लगा रहता है ताकि बिल्ली बाहर देख सके और उसे सांस लेने में दिक्कत न हो. स्वभाव से जरा चंचल मानी जाने वाली बिल्लियां अमूमन पेट डॉग्स की तरह डिसिप्लीन भी नहीं होतीं. लेकिन ये बिल्ली कुछ खास ही है. वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे.

बिल्ली का बाइक वाला स्वैग
ये बिल्ली बैग में टंगकर बाइक या किसी दूसरे टू व्हीलर की  सवारी नहीं करती. बल्कि बाइक पर बैठकर सैर पर निकलती है. Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक शानदार बाइक पर बिल्ली इत्मीनान से बैठी नजर आ रही है. लाइट ब्राउन कलर की इश कैट ने सिर पर छोटा सा हेलमेट लगाया है. ये हेलमेट भी कोई आम हेलमेट नहीं है बिल्ली के सिर पर बाइकर्स वाला ही हेलमेट नजर आएगा. कुछ ही देर में बाइक हवा से बात करती नजर आती है. बिल्ली और बाइक सवार पूरे मजे से सवारी करते नजर आते हैं. मजेदार बात ये है कि बिल्ली ने आगे के दोनों पैरों से बकायदा बाइक को होल्ड किया है. इधर उधर गर्दन घुमा कर वो गुजरते हुए नजारों का लुत्फ भी लेते हुए नजर आ रही है.

हिट हुई बाइकर बिल्ली
 ये वीडियो अपलोड होने के बाद लोग तेजी से इसे पसंद कर रहे हैं. कुछ ही मिनटों में वीडियो 17 हजार से ज्यादा लाइक्स बटोरने में कामयाब रहा है. ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कुछ और मजेदार वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. कुछ ट्विटर यूजर्स बिल्ली की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
 

Featured Video Of The Day
Mumbai में परीक्षा से 1 दिन पहले 300 से ज्यादा छात्र अटेंडेंस डिफाल्टर | City Center | NDTV India