बिल्ली ने छोड़ा अपने बच्चों को, तो गुस्सा गई बच्ची, पापा से बोली- 'यह प्यार ही नहीं करती थी...' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची का बहुत ही क्यूट वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. बच्ची बिल्ली के बच्चे छोड़े जाने से काफी नाराज थी. पिता के पास जाकर उसने बड़ी ही मासूमियत से गुस्सा (Girl Complained Angrily To Father) निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बच्चों को छोड़कर चली गई बल्ली, तो बच्ची ने गुस्से में पापा से यूं की शिकायत - 1 करोड़ बार देखा गया Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्ची का बहुत ही क्यूट वीडियो (Cute Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आने की पूरी गारंटी है. बच्ची बिल्ली के बच्चे छोड़े जाने से काफी नाराज थी. पिता के पास जाकर उसने बड़ी ही मासूमियत से गुस्सा (Girl Complained Angrily To Father) निकाला. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. लोग बच्ची की खूब तारीफ कर रहे हैं.

बिल्ली अपने बच्चों को छोड़कर चली गई थी. लड़की गुस्से में पिता के पास आई और कहती, 'बच्चों से प्यार है तो लेकर चले जाना, क्यों नहीं लेकर जाती. यह भी तो सही बात है... जो अपने बच्चों से प्यार करता है, वो अभी तक लेकर चले जाता न. जैसे आप मुझसे प्यार करते हो. अगर मैं कहीं रुक गई. तो आप मुझे लेकर जाओगे न? अब यह भी लेकर नहीं जा रही अपने बच्चों को. देखो म्याऊ-म्याऊ कर रहे हैं न वो.'

देखें Video:

इस वीडियो को shakeebhashmi नाम के इंस्टाग्राम पेज ने इस वीडियो को 22 अप्रैल को शेयर किया था. जिसके अब तक 14 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा कमेंट कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने बच्ची की खूब तारीफ की है और उन्हें सुपर क्यूट बताया है. 

एक यूजर ने लिखा, 'यह बच्ची कितनी समझदार है. कितने मजेदार तरीके से पापा से बात कर रही है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्ची बहुत ज्यादा क्यूट है. देखकर मजा आ गया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'बच्ची की आवाज कितनी प्यारी है. बात करने का अंदाज में शानदार है.' 

Featured Video Of The Day
Harish Rawat Exclusive: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब | NDTV India