बहुत कम ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें जानवरों से प्यार नहीं होगा. ज्यादातर लोगों को कुत्ते, बिल्ली से बेहद प्यार होता है और वो इन्हें अपने पालतू जानवर की तरह घर में पालते भी हैं. दिल को छू लेने वाला एक वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देगा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक बिल्ली रमजान की नमाज़ (Ramadan prayers) पढ़ रहे इमाम (Imam) पर कूद गई. और आपको यह देखने के लिए क्लिप को जरूर देखना चाहिए कि इमाम ने आगे क्या किया.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अलातीकी नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. 28 सेकंड की क्लिप में एक इमाम को रमज़ान की नमाज़ पढ़ते हुए देखा जा सकता है. तभी एक बिल्ली सचमुच फर्श से उन पर कूद गई लेकिन वह इससे विचलित नहीं हुए और यहां तक कि नमाज़ पढ़ने के दौरान उन्होंने बिल्ली को प्यार से सहलाया भी. शरारत करने के बाद बिल्ली को अपनी जगह पर वापस जाते हुए देखा जा सकता है.
देखें Video:
वीडियो को अब तक 5 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. ट्विटर यूजर्स ने क्लिप को प्यारा बताया और कमेंट सेक्शन में रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, "ओएमजी एक ही समय में सो फनी एंड क्यूट." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "वीडियो ने दिल को छू लिया."
"तुम लोग यहीं रहते हो?": मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखकर हंसते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा