बिल्ली ने हवा में छलांग लगाकर उड़ते पक्षी को दबोचा, जैसे ही गिरी नीचे, ढेरों पक्षियों ने कर दिया अटैक और फिर...

बीच हवा से एक पक्षी को छीनने वाली बिल्ली पर कई पक्षियों ने हमला किया और फिर एक और बिल्ली मैदान में शामिल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बिल्ली ने हवा में छलांग लगाकर उड़ते पक्षी को दबोचा

इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो हैं जो बिल्लियों को उनके अविश्वसनीय कलाबाजी कौशल का उपयोग करके हवा में पकड़कर पक्षियों का शिकार करते हुए दिखाते हैं. लेकिन इस बार इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पक्षी बदला लेते और शिकारी बिल्ली पर हमला करते नजर आ रहे हैं.

बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "बीच हवा से एक पक्षी को छीनने वाली बिल्ली पर कई पक्षियों ने हमला किया और फिर एक और बिल्ली मैदान में शामिल हो गई."

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya