कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight! बिल्ली ने कबूतर की गर्दन दबोचकर पटका, फिर कबूतर ने जो किया, आप सोच भी नहीं सकते

इस वीडियो में एक बिल्ली और एक कबूतर के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है. ऐसी फाइट को इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होगी. दोनों की फाइट काफी देर तक चलती है और काफी मज़ेदार भी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कभी नहीं देखी होगी ऐसी Fight!

Cat and Pigeon Fight: अक्सर हम देखते हैं कि अगर कोई कबूतर गलती से भी बिल्ली के सामने आ जाता है, तो बिल्ली उसे नहीं छोड़ती और तुरंत उसे अपना शिकार बना लेती है. इसीलिए घर में पाले गए पक्षियों को लोग बहुत संभालकर और बिल्ली की नज़रों से बचाकर रखते हैं. लेकिन इंटरनेट पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे और साथ ही अपनी हंसी को भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में एक बिल्ली और एक कबूतर के बीच जबरदस्त फाइट दिखाई गई है. ऐसी फाइट तो इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होगी. दोनों की फाइट काफी देर तक चलती है और काफी मज़ेदार भी है, लेकिन बिल्ली और कबूतर की इस लड़ाई में किसकी जीत हुई और किसकी हार, ये तो आपको पूरी वीडियो देखने पर ही पता चलेगा. लेकिन, हां ये वीडियो देखकर आपको मज़ा बहुत आने वाला है.

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली और एक कबूतर नज़र आ रहे हैं. कबूतर बिल्ली के कान में अपनी चोंच गड़ाए जा रहा है, तभी अचानक बिल्ली को गुस्सा आता है और वो पलटकर कबूतर की गर्दन दबोच लेती है. बिल्ली लड़ते-लड़ते गिर जाती है और अपने पंजों से कसकर कबूतर की गर्दन दबोचे रखती है. कबूतर भी अपनी पूरी ताकत के साथ बिल्ली से लड़ता रहता है और अपनी गर्दन छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है.तभी बिल्ली खड़ी होती है और कबूतर के ऊपर ही चढ़ जाती है. फिर आती है कबूतर की बारी, जैसे ही कबूतर की गर्दन बिल्ली छोड़ती है, कबूतर भी बिल्ली के पीछे पड़ जाता है और अपनी चोंच से बिल्ली पर खूब वार करता है. आखिरकार बिल्ली को परेशान होकर वहां से भागना पड़ता है और इसी के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है.

देखें Video:

Advertisement

लोगों को कबूतर और बिल्ली की ये लड़ाई देखकर काफी मज़ा आ रहा है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि अबतक ऐसी लड़ाई तो कभी नहीं देखी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @talwar1962 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- देखिए और हंसी रोक नहीं पाएंगे! वीडियो को अबतक 53 लाख बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह बिल्ली के बच्चे के लिए बहुत दर्दनाक है और यह मज़ाक नहीं है!! दूसरे यूजर ने लिखा- मुझे नहीं पता था कि कबूतर इतने आक्रामक हो सकते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- एक बिल्ली प्रेमी होने के नाते, मुझे इस बिल्ली के बच्चे के लिए बहुत बुरा लगा. भगवान के लिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें: खुदाई के दौरान मजदूर दंपत्ति को मिले 8 बेशकीमती हीरे, 5 साल से कर रहे थे तलाश, कीमत कर देगी हैरान

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में बिजली संकट, मंत्री A K Sharma ने शेयर किया Call Recording, बिजली अधिकारी प्रशांत सिंह सस्पेंड
Topics mentioned in this article