छठी मंजिल से कार के ऊपर गिरी बिल्ली
बैंकाक (Bangkok) में थाइलैंड (Thailand) की एक अजीबोगरीब घटना में एक इमारत की छठी मंजिल से गिरने के बाद एक बिल्ली सुरक्षित बच गई. हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा है. मेट्रो के मुताबिक, बिल्ली (Cat) नीचे खड़ी एक कार की पिछली खिड़की से टकरा गई.
क्षतिग्रस्त कार और बिल्ली की तस्वीरें फेसबुक पर Apiwat Toyothaka नाम के यूजर ने शेयर की हैं. टोयोथाका के अनुसार शिफू नाम की बिल्ली का वजन 8.5 किलोग्राम था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सुबह 7 बजे, नीति ने फोन करके बताया कि कार में एक बिल्ली है. मैं परेशान हूं. यह कार के अंदर कैसे गिरी? उन्होंने कहा कि बिल्ली का वजन 8.5 किलो है. यह 6वीं मंजिल से गिर गई और जिससे पीछे का शीशा टूट गया."
Featured Video Of The Day
Dharmendra का निधन, अंतिम विदाई में पूरा बॉलीवुड उमड़ा, Amitabh, Salman और Aamir भी पहुंचे














