खाना चुराने के लिए बिल्ली ने चली गजब चाल, भटकाया शख्स का ध्यान, फिर ऐसे पूरा किया मिशन - देखें Video

बिल्ली ने खाना चुराने के लिए अपना दिमाग लगाया (Cat distracts man to steal food) और मजेदार तरीके से अपने मिशन को पूरा किया. ये वीडियो देखने में काफी क्यूट है और साथ ही मजेदार भी है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
खाना चुराने के लिए बिल्ली ने चली गजब चाल, भटकाया शख्स का ध्यान

सोशल मीडिया पर कुत्ते और बिल्लियों के मजेदार वीडियो (Funny Video) खूब वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. ऐसा ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली ने खाना चुराने के लिए अपना दिमाग लगाया (Cat distracts man to steal food) और मजेदार तरीके से अपने मिशन को पूरा किया. ये वीडियो देखने में काफी क्यूट है और साथ ही मजेदार भी है. हमें उम्मीद है कि ये वीडियो देखने के बाद आप भी सो क्यूट कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.

वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर पोस्ट किया गया था. हालांकि, इसे जब एक इंस्टाग्राम पेज पर फिर से पोस्ट किया गया तो उसके बाद से ये सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगा. उन्होंने क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "डरपोक किटी," वीडियो में साइमन योश नाम की एक बेहद प्यारी बिल्ली और उसके मालिक जेजे जोश को दिखाया गया है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स खाना खा रहा है और बिल्ली उसे घूर रही है. कुछ ही पलों में किटी अपना एक पंजा इंसान के हाथ पर धीरे से रख देती है. फिर हल्के से उसके हाथ को थपथपाना शुरू कर देती है और बहुत प्यार से उस शख्स के माथे को अपने ही सिर से छूने के लिए आगे बढ़ती है. इसके बाद कहानी में एक ट्विस्ट आता है और चुपके से प्यारी बिल्ली शख्स के चम्मच से खाना चुरा लेती है.

Advertisement

लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "प्यार से ध्यान भटकाना ... क्लासिक!" दूसरे ने लिखा, "यह बहुत प्यारा है."

Advertisement

वायरल : दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, शादी में जमकर हुई मारपीट

Featured Video Of The Day
Top News Headlines April 2: Waqf Amendment Bill पर भड़के Akhilesh Yadav | Banaskantha Factory Fire
Topics mentioned in this article