कार के नीचे घसिट रहा था बछड़ा, गायों ने दौड़कर घेरी गाड़ी, देखें फिर क्या हुआ

ये वीडियो X पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह गायों ने मिलकर एक कार को घेर लिया और गाड़ी के नीचे से फंसे बछड़े की जान बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बछड़े की जान बचाने को गायों ने दौड़कर घेरी कार, इस तरह मां से मिला बिछड़ा हुआ बच्चा

Cow Viral Video: मां की ममता से बढ़कर कुछ नहीं. इंसान ही क्या, जानवरों में भी ये ममता कूट-कूटकर भरी होती है. मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गाय भागकर कार के सामने जाकर खड़ी हो जाती है और उसके पीछे-पीछे दूसरी कई गाय भी वहां पहुंच जाती हैं. एक बछड़े की जान बचाने के लिए गाय ऐसा करती दिख रही हैं. गायों को ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग उनकी मदद के लिए आगे आते हैं, फिर जो होता है वो हैरान करने वाला नजारा है. मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का बताया जा रहा है.

वायरल पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये पोस्‍ट @abburi_999 अकाउंट से शेयर की गई है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, मां की ममता किसी बंधन को नहीं मानती. निडर होकर गाय (मां) भागी और उस गाड़ी को रोक दिया और ड्राइवर को भागने नहीं दिया, जिसमें उसका बछड़ा फंसा था. अपनी कोशिशों से ही उसके नन्‍हे बच्‍चे की जान बच सकी, जिसका अब इलाज चल रहा है.

मां की शक्ति को देखिए

Advertisement

कार के नीचे फंसा था बछड़ा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के नीचे बछड़ा फंस गया था, जिसे घसीटते हुए कार चालक चल पड़ा. गायों ने भागकर कार को रोका और उसके चक्कर लगाने लगीं. जब वहां मौजूद लोगों ने ये सब देखा तो कार के नीचे से फंसा बछड़ा निकाला.

Advertisement

चल रहा है बछड़े का इलाज

वीडियो के कैप्शन के अनुसार, फिलहाल बछड़े का इलाज चल रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट कर लिख रहे हैं कि वे ये सब देखकर हैरान हैं कि गाय किस तरह कार के चक्कर लगाती रहीं. वहीं वीडियो में जो ऑडियो सुनाई दे रहा है उसमें भी लोग ये बातें करते दिख रहे हैं कि कैसे कार सवार ने मानवता को ताक पर रखकर ये सब किया और बछड़े के फंसे होने के बावजूद कार चलाता रहा.

Advertisement

ये भी देखें:- लाखों में हुई इस अंडे की नीलामी

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter