पेड़ के ऊपर चढ़ गई कार, अनोखा नजारा देख सड़क पर उमड़ी भीड़, लोग बोले- हे भगवान..ऐसा कैसे

कार को पार्क करने का ये अनोखा तरीका देखकर लोग सड़क पर खड़े होकर खुद को इसका वीडियो बनाने से रोक नहीं पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इंटरनेट की दुनिया अजब-गजब वीडियो से भरी पड़ी है. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार अजीबोगरीब तरीके से पेड़ के ऊपर चढ़ी हुई नजर आ रही है. कार को पार्क करने का ये अनोखा तरीका देखकर लोग सड़क पर खड़े होकर खुद को इसका वीडियो बनाने से रोक नहीं पाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा जा रहा है. यही नहीं लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते हुए मौज भी ले रहे हैं.

प्रयागराज का नजारा

इंस्टाग्राम पर heart_beat_of_prayagraj नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक सफेद रंग की कार पेड़ के सहारे खड़ी दिख रही है. कार पेड़ पर चढ़ गई है और दो चक्कों पर खड़ी हो गई है. ये नजारा देखकर लोग इस सोच में है कि, ये कोई हादसे का नतीजा है या फिर किसी ने इस तरह इस कार को जानबूझ कर खड़ा किया है. वायरल क्लिप में कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, यूपी का स्वैग, प्रयागराज के अद्भुत लोग.

यहां देखें वीडियो

अनोखे वीडियो पर आए मजेदार कमेंट

वीडियो को 5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और 1 लाख 60 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'हां जी....हम प्रयागराज में हैं. गाड़ी की गलती थोड़ी है. गलती तो पेड़ की है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हमारे यहां ऐसा ही होता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है पेड़, गाड़ी के सामने आ गया.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'भाई ये पेड़ बीच में आ गया होगा.'

Featured Video Of The Day
Nashik-Gujarat Highway पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article