कुछ लोग आग से खेलना पसंद करते हैं...दोस्त की शादी में पहुंचे धोनी ने दी शादीशुदा जिंदगी की मजेदार नसीहत

MS Dhoni wedding speech: एमएस धोनी एक दोस्त की शादी में पहुंचे और मंच से जो शादीशुदा जिंदगी पर मजेदार बातें कहीं, उसने हर किसी का दिल जीत लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhoni wedding viral video: क्रिकेट की दुनिया में शांत मिजाज और रणनीतिक सोच के लिए मशहूर एमएस धोनी का एक अलग ही रूप इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. मौका था उनके करीबी दोस्तों उत्कर्ष संघवी (Utkarsh Sanghvi) और ध्वनि कनुंगो (Dhvani Kanungo) की शादी का, जहां 'कैप्टन कूल' ने न सिर्फ शिरकत की, बल्कि स्टेज पर चढ़कर ऐसा भाषण दिया कि महफिल हंसी से गूंज उठी.

धोनी के जोक्स पर लोटपोट हुए मेहमान (Dhoni funny advice)

धोनी ने बेहद मजेदार अंदाज़ में दूल्हे उत्कर्ष को शादी के बारे में कमाल की 'वार्निंग' दी. उन्होंने कहा, शादी बहुत अच्छी चीज़ है…पर तू ही जल्दी में था. कुछ लोग आग से खेलना पसंद करते हैं, यह उन्हीं में से एक है. धोनी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, अब उत्कर्ष को भी यह वहम है. मेरा जवाब हमेशा वही होता है. हर पति एक ही नाव में सवार होता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने वर्ल्ड कप जीता है या नहीं. अगर बीवी गुस्से में है, तो उस समय कुछ मत बोलो. हम मर्द 5 मिनट में ठंडे हो जाते हैं. हमें अपनी ताकत पता है. धोनी के इस स्पीच ने शादी की महफिल को कॉमेडी शो में बदल दिया. मेहमान हंसते-हंसते लोटपोट हो गए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

शादी के मंच पर धोनी का फनी अंदाज (Dhoni marriage tips)

जैसे ही धोनी मंच से नीचे उतरे, लोग स्टेडियम की तरह चिल्लाने लगे...धोनी-धोनी. यह वीडियो अब तक 4.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स उनकी टाइमिंग और सादगी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या ऐसा कुछ है जो थाला नहीं कर सकते? दूसरे ने कमेंट किया, रिटायरमेंट के बाद धोनी स्टैंडअप कर रहे हैं. धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में रिटायर हो चुके हों, लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उनके हर अंदाज का फैन बेस अभी भी ज़िंदा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित बरी होने पर राज्यसभा सांसद बृजलाल का बड़ा बयान