सब्जी काट रही महिला को शिमला मिर्च के अंदर मिला जिंदा मेंढक, खोलकर देखा तो हुआ ऐसा...

एक कनाडाई दंपति को पिछले हफ्ते खाना बनाते हुए ऐसी चीज दिखी, जिसको देखकर वो हैरान रह गए. डिनर बनाते समय उनको शिमला मिर्च के अंदर से जीवित मेंढक मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सब्जी काट रही महिला को शिमला मिर्च के अंदर मिला जिंदा मेंढक

एक कनाडाई दंपति को पिछले हफ्ते खाना बनाते हुए ऐसी चीज दिखी, जिसको देखकर वो हैरान रह गए. डिनर बनाते समय उनको शिमला मिर्च के अंदर से जीवित मेंढक मिला. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि क्यूबेक के स्गुएने के निकोल गागन और गेरार्ड ब्लैकबर्न 9 फरवरी को रात का खाना बना रहे थे. उस वक्त उनको शिमला मिर्च के अंदर से जीवित मेंढक मिला. 

ट्रैफिक जाम से परेशान होकर पुलिस स्टेशन पहुंचा शख्स, SP ने बनाया 'ऑफिसर' तो काट दिए 8 गाड़ियों के चालान

कपल ने बताया कि जीवित मेंढक जिस शिमला मिर्च के अंदर मिला था, उसे क्यूबेक के कृषी, फिशरीज एंड फूड मंत्रालय में भेज दिया गया. पोस्ट सोशल मीडया पर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन्स दिए. 

दो साल डेटिंग के बाद लड़की ने रचाई शादी, 12 घंटे बाद ही लौटी मायके, दूल्हा बोला - 'तंग आ गया पागलपन से...'

एक यूजर ने लिखा, ''मुझे भी शिमला मिर्च से ऐसी एक चीज मिली थी, जिसके बाद से जब भी मैं शिमला मिर्च काटता हूं तो अलग तरह का डर लगता है.'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''मुझे भी केले के अंदर कीड़ा दिखाई दिया था. एक बाइट लेने के बाद वो नजर आया. उसके 2 साल बाद तक मैंने केला नहीं खाया.''

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Satellite Images से समझिए भारत ने कैसे तबाह किए पाकिस्तान के Airbases
Topics mentioned in this article