बादलों को सिर्फ छुआ नहीं बल्कि कर लिया उन्हें कैद, पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा

वायरल हो रहे इस अजीबोगरीब वीडियो के कैप्शन में पूछा गया है कि, क्या आप बादलों को छू सकते हैं? इसके साथ ही बादलों को स्मोक करने का न्योता भी दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बादलों को पॉलिथीन में कैद कर लाया शख्स, वायरल वीडियो देख लोग दंग

क्या आप बादलों को छू सकते हैं, उसे स्टोर कर सकते हैं या स्मोक कर सकते हैं? ये सवाल इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में एक पैराग्लाइडर ने ऐसे ही सवालों के साथ एक हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया है. एडिक्शन हैप्पीनेस नाम के अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो के कैप्शन में पूछा गया है कि, क्या आप बादलों को छू सकते हैं? साथ ही बादलों को स्मोक करने का न्योता भी दिया गया है.

पॉलिथीन के बैग में बादलों को किया स्टोर

वीडियो में एक पैराग्लाइडर अपने हाथों में पॉलिथीन का एक बैग लेकर बादलों को स्टोर करता दिख रहा है. जमीन पर वापस उतरने के बाद वह बैग से बादलों के हिस्से को स्मोक करता भी दिखता है. इसके बाद वह साधारण स्मोकर्स की तरह खांसता भी है. पैराग्लाइडिंग के दौरान इंजन के शोर वाले साउंड से भरे वीडियो देखकर लगता है कि वह अपने पैरों के सहारे से इसकी रिकॉर्डिंग कर रहा है, क्योंकि कई व्यूअर्स ने इससे जुड़े सवाल भी पूछे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

'वैप्स के आविष्कार से पहले शायद ऐसे ही करते होंगे स्मोक'

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक एक लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद और 10 हजार के अधिक लोगों ने आगे शेयर किया है. जबकि, सैकड़ों व्यूअर्स ने कमेंट सेक्शन में पैराग्लाइडर के अनोखे कारनामे पर अपने विचार भी रखे हैं. कई यूजर्स ने बादलों की स्मोकिंग को वैप्स यानी वेपोराइजर से भी जोड़ा है. एक यूजर ने लिखा कि, वैप्स का आविष्कार 1969 में हुआ था. इसके पहले लोग शायद ऐसे ही स्मोक करते थे.

गजब: मिस्त्री का कारनामा देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, बोले- किसने बनाया ये मुजस्सिमा..

'अगली बार बादलों के बीच इंद्रधनुष का स्वाद चखकर बताना'

कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पैराग्लाइडर को उनके बचपन के सपने को पूरा करने के लिए थैक्यू लिखा है. वहीं, कुछ यूजर्स ने इसे बादलों की चोरी करार दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'ब्रेकिंग न्यूज: कुछ बादल अपने समूह से गायब हो गए हैं अगर किसी ने कुछ देखा हो तो कृपया रिपोर्ट करें.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हाहाहा, यह बहुत बढ़िया है. देखकर हंसी आ गई. अगली बार अपने साथ कुछ स्किटल्स ले जाना और बादलों के बीच में इंद्रधनुष का स्वाद चखकर बताना.'

ये भी देखें:-रनवे पर नेवला गैंग ने सांप का कर दिया खेला

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Dantewada में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, चार नक्सलियों को किया ढेर