पेड़ की छाल में छिपी है एक बिल्ली, 10 सेकंड में ढूंढ निकालने का है चैलेंज, क्या आपको दिखी?

Test Your Perception: पेड़ की जड़ों में छिपी बिल्ली को खोजने की चुनौती ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिमाग घुमा रख दिया है. क्या आप ढूंढ सकते हैं इसे?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूखे पेड़ के बीच में छिपी है एक बिल्ली, खोजने में हो जाएगा आपके दिमाग का दही

Find the hidden kitten in this tricky image: क्या आपने कभी किसी तस्वीर को घूरते हुए अचानक महसूस किया है कि उसमें कहीं ज्यादा कुछ छिपा है, जो पहली नजर में दिखाई नहीं देता? ऑप्टिकल इल्यूजन हमारे दिमाग को चकमा देने का एक शानदार तरीका है, जो न सिर्फ हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी अवलोकन क्षमता को भी निखारते हैं. इसी कड़ी में एक नई चुनौती सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.

क्या आपको बिल्ली दिखी? (Find hidden cat)

हाल ही में 'Minion Quote' नामक एक फेसबुक पेज ने एक दिलचस्प ऑप्टिकल इल्यूजन शेयर किया है, जिसका शीर्षक है "Find the Kitten" यानी "बिल्ली को खोजो". इस पोस्ट में एक पेड़ के तने की क्लोज-अप इमेज दिखाई गई है, जिसमें टेढ़ी-मेढ़ी लकड़ी की बनावट और गांठें नजर आ रही हैं. पहली नजर में यह तस्वीर सामान्य लग सकती है, लेकिन अगर आप ध्यान से देखें, तो इनमें कहीं एक छोटी सी बिल्ली भी छिपी हुई है.

यहां देखें पोस्ट

पहली नजर में ढूंढ पाना बेहद मुश्किल (find the kitten)

यह पहेली उन कैमॉफ्लाज इल्यूजनों में से एक है, जहां कोई वस्तु या जानवर अपने आसपास के वातावरण में पूरी तरह से घुल-मिल जाता है. इस तस्वीर में बिल्ली के रंग और उसकी आकृति इतने अच्छे से लकड़ी के पैटर्न में मिल गए हैं कि उसे पहली नजर में ढूंढ पाना बेहद मुश्किल है. इस चुनौती का मकसद है आपकी नजरों की तेज़ी और अवलोकन शक्ति की परीक्षा लेना.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये ब्रेन टीज़र (hidden cat)

ऑप्टिकल इल्यूजंस का इंटरनेट पर दीवानगी भरा स्वागत होता है. ऐसे ब्रेन टीज़र ना केवल मनोरंजन का जरिया बनते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर बहस और प्रतिस्पर्धा को भी जन्म देते हैं. लोग एक-दूसरे को चुनौती देते हैं कि कौन पहले छिपे हुए तत्व को ढूंढ सकता है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऑप्टिकल इल्यूजन यह भी दिखाते हैं कि हर व्यक्ति चीजों को अलग तरीके से देखता है. जहां कुछ लोग इस बिल्ली को कुछ सेकंड में ढूंढ पा रहे हैं, वहीं कुछ को इसे खोजने में काफी वक्त लग सकता है. यह हमारी व्यक्तिगत धारणा और देखने के तरीके का मजेदार उदाहरण है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं?'

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: OGWs को क्यों कहते हैं Terrorists का Oxygen? | Jammu Kashmir