तेज़ नजर वाले ही ढूंढ सकते हैं इस तस्वीर में छिपा पक्षी, आज होगा दिमाग का असली टेस्ट

Brain Teasers Photo: यह ऑप्टिकल इल्यूजनल फोटो यूजर्स के लिए एक चैलेंज बन गई है. लोग इस तस्वीर को ज़ूम करके, स्क्रीनशॉट लेकर और आंखें मसलकर पक्षी को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दम है तो डाल पर बैठी चिड़िया को ढूंढकर दिखाइए, क्या आपको दिखा?

Could You Spot Hidden Bird In This Optical Illusion: क्या आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन में छिपे हुए पक्षी को देख सकते हैं? इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर ने सभी को सोच में डाल दिया है. यह फोटो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रही है कि लोग इसे देखकर बार-बार आंखें मिचका रहे हैं, लेकिन पक्षी नजर नहीं आ रहा. यह फोटो पहली नजर में एक साधारण-सी जंगल की तस्वीर लगती है जिसमें पेड़ और सूखी घास दिखाई देती है, लेकिन इसी फोटो में एक पक्षी इतनी चालाकी से छिपा हुआ है कि अगर आपकी नजर तेज नहीं है तो आप उसे ढूंढ ही नहीं पाएंगे. यही वजह है कि इस फोटो को देखकर हर कोई भ्रमित हो रहा है.

इस फोटो में छिपा है एक पक्षी (Optical Illusion Challenge)

यह इल्यूजनल फोटो यूजर्स के लिए एक चैलेंज बन गई है. लोग इस तस्वीर को ज़ूम करके, स्क्रीनशॉट लेकर और आंखें मसलकर पक्षी को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार कमेंट्स (Viral Optical Illusion) भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, मैंने 10 मिनट में देखा, पर पक्षी नजर नहीं आया. दूसरे यूजर ने लिखा, ये तो माइंड गेम है. तीसरे यूजर ने लिखा, अब मैं इसे छोड़ रहा हूं, क्योंकि यह मुझे पागल कर रहा है. आप भी एक बार इस फोटो को गौर से देखिए और खुद चैलेंज (Brain Teaser Puzzle) लीजिए, क्या आप उस पक्षी को देख सकते हैं जो खुलेआम छिपा हुआ है? इस तरह की ब्रेन टीज़र तस्वीरें मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग की कसरत के लिए भी बेहतरीन होती हैं.

तेज़ नजर है तो ढूंढो इस तस्वीर में छिपा पक्षी (Find the Hidden Bird)

असल में, यह तस्वीर सिर्फ मज़ेदार नहीं, बल्कि दिमाग (Hidden Object Illusion) को तेज करने वाली भी है. ऑप्टिकल इल्यूजन (Mind Game Viral Photo) से हमारी ब्रेन पावर, ऑब्जर्वेशन स्किल और फोकस लेवल का अंदाजा लगाया जा सकता है. यही कारण है कि इस तरह की तस्वीरें अक्सर वायरल हो जाती हैं. अगर आपने इस पक्षी को ढूंढ लिया है, तो आपकी नजरें सचमुच बाज जैसी हैं, लेकिन अगर अब तक नहीं ढूंढ पाए हैं तो आपको इसका हल (Spot the Bird Puzzle) देखने की जरूरत है. इस फोटो का सॉल्यूशन भी कुछ देर बाद लोगों को शेयर किया गया, जहां पता चलता है कि पक्षी कैसे पेड़ की डालियों और घास में घुल-मिल गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-PAK सीजफायर को राजी क्यों हुए? Donald Trump का खुलासा