Brain Teaser: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें या वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जो कई बार हैरान कर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इन तस्वीरों में छिपी (puzzle) पहेली को समझना हर किसी के बस की बात नहीं है. आंखों को धोखा देती इन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में छिपी पहेली की ढूंढ निकालने के लिए दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई कंफ्यूज (quiz) हो रहा है. आपको इस तस्वीर (Optical Illusion IQ Test) में छिपे दो बच्चों के चेहरे ढूंढ निकालने हैं, जिसके लिए आपको 7 सेकंड का समय दिया गया है.
क्या आपको दिखे बच्चे?
आपको इस वायरल तस्वीर में एक सेब नजर आ रहा होगा. जो दोनों ओर से खाया हुआ है, लेकिन इस तस्वीर में आपको दो बच्चों के छिपे चेहरे (Can You Spot The Hidden Faces ) भी ढूंढ निकालने हैं, जो अच्छे अच्छों की नजर में नहीं आ रहे हैं. तस्वीर में छिपी गुत्थी (brain teaser) इंटरनेट पर हर किसी को कंफ्यूज कर रही है. अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन में छिपे चेहरों को ढूंढने के लिए चील जैसी नजर की जरूरत पड़ती है, क्योंकि इस गुत्थी को सुलझाना हर किसी के बस की बात नहीं है.
यहां हैं वो दोनों बच्चे
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आप सही जवाब यानि की पहेली के जवाब तक नहीं पहुंचे हैं, तो परेशान न हो. हम आपकी इस परेशानी को भी दूर किए देते हैं. ऊपर दी गई तस्वीर को देखकर आप समझ ही जाएंगे कि, जिस जवाब को ढूंढने में आपको समय लग रहा था, असल में वो जवाब आंखों के सामने ही था.