गणित का ये सवाल देख चकरघिन्नी की तरह घूमा दिमाग, ज्ञानी हो तो सॉल्व करके दिखाएं ये इक्वेशन

खुद को अंक गणित का होनहार छात्र मानते हैं, तो एक बार इस पहेली को सुलझाकर दिखाए. जरा अपने गणित ज्ञान को आजमाइए और इस सवाल को हल करके दिखाइए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंटरनेट पर मैथ्य के इस इक्वेशन की हो रही चर्चा.

Math Puzzle Brain Teaser: सोशल मीडिया पर कई बार मैथ्स (maths puzzle) के ऐसे-ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जो यूजर्स का दिमाग चकरघिन्नी की तरह घूमा देते हैं. इंटरनेट पर यूजर्स इन सवालों को सॉल्व करने में अपना सिर खपाते रहते हैं. ऐसी ही एक पहेली फिर से सोशल मीडिया पर शेयर हुई है, जिसमें अंकों (Maths Puzzle viral) का जाल आपको को भी उलझा कर रख देगा. अंक गणित (puzzle) के होनहार छात्र रहे हैं तो एक बार आप भी इस पहेली को सुलझाने की कोशिश करिए. अपने गणित ज्ञान (Simple maths puzzle) को आजमाइए और इस सवाल को हल करके दिखाइए.

यहां देखें पोस्ट

ऐसे समझिए ये सवाल

इंस्टाग्राम पर Fast and Easy Maths नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस पोस्ट में गणित (Math puzzle goes viral) का एक सवाल (Compilation of Maths Puzzles) छिपा है. तस्वीर में 7 अंक को भाग और गुणा करना है. सवाल कुछ ऐसा है, 7 ÷ 7 ÷ 7 × 7=?. इस सवाल में 7 को पहले 7 के साथ भाग देना है और फिर 7 से गुणा करना है. सोशल मीडिया पर कुछ गणित के जानकारों ने इसका जवाब (Viral Challenge) भी दिया. कुछ इसमें फेल हुए तो कुछ पास भी हुए.

आखिरकार यूजर्स ने खोज लिया जवाब

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस सवाल को लोग अपने-अपने हिसाब से सॉल्व (Maths puzzle viral online) कर रहे हैं. एक यूजर ने इसका जवाब (math pattern puzzles) देते हुए उत्तर 49 बताया. तो किसी का जवाब शून्य था. वहीं एक यूजर ने इस इक्वेशन को सॉल्व (Maths puzzle viral answer) करते हुए लिखा, 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1. इसके बाद कई अन्य यूजर्स ने इक्वेशन का जवाब 1 बताया. जैसा कि ज्यादातर यूजर्स ने बताया इसका सही जवाब 7 x 1/7 x 1/7 x 7 = 49/49 = 1 है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: साजिश का केंद्र बिंदू...15% रह गए हिंदू? | Kachehri With Shubhankar Mishra