महिलाओं के लिए कॉर्पोरेट मार्किट में नौकरी करना इतना आसान नहीं रह गया है. नौकरी के दौरान महिलाएं कितनी मुसीबतों से गुजरती हैं, इस बात को तो वही अच्छे से समझती हैं. अब एक महिला के नौकरी के लिए दिए इंटरव्यू ने लोगों को चौंका दिया है. यहां एक रिक्रूटर ने महिला आवेदक से इंटरव्यू के दौरान ऐसी मांग कर दी कि महिला परेशान हो गई और उसने सोशल मीडिया पर आकर अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने अपने रेडिट पोस्ट में रिक्रूटर के साथ हुई पूरी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. स्क्रीनशॉट को पढ़ने के बाद लोगों में रिक्रूटर के प्रति रोष बढ़ रहा है और साथ ही महिलाओं के प्रति चिंता व्यक्त की है.
महिला का चिंताजनक पोस्ट (Woman Receives Inappropriate Texts From Recruiter)
महिला ने अपने रेडिट पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'क्या मेरा इस बात पर परेशान होना गलत है? उन्होंने अपने पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट भी जोड़ा है, जिसमें रिक्रूटर के नौकरी के सवालों के साथ-साथ अनुचित मांग का भी जिक्र है. महिला के अनुसार, उसने नोएडा में एक कंपनी में पर्सनल असिस्टेंट के लिए एक आवेदन किया था और इसकी सैलरी भी मोटी थी, लेकिन उसे रिक्रूटर का व्यवहार कुछ ठीक नहीं लगा, उससे यह भी पूछा गया कि क्या वह शादीशुदा है, इस बात ने महिला को परेशान कर दिया.
Am I in the wrong for feeling creeped out over this?
byu/psychellnotcycle inIndiaCareers
चैट में क्या-क्या हुई बातें? (WhatsApp Chat Goes Viral)
महिला ने जो रिक्रूटर संग चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें सबसे पहले पूछा गया है, 'यह इन-हैंड या सीटीसी?, क्या इस पर चर्चा हो सकती है? इस पर रिक्रूटर का मैसेज आया, अगर आप बुरा ना माने तो क्या आप अपनी पूरी फोटो भेज सकती हैं? महिला ने चैट में साफ मना कर दिया और लिखा, हां, मुझे बुरा लगेगा'. इसके बाद रिक्रूटर ने जोर दिया और लिखा, अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल भेजें, ताकि असिस्टेंट प्रोफाइल के लिए आपकी पर्सनैलिटी देखी जा सके'. महिला ने रिप्लाई किया, 'मेरा इंस्टाग्राम प्राइवेट है और यह नौकरी से कैसे जुड़ा हुआ है, अगर आप इंटरव्यू तय करना चाहते हैं तो मैं बाकी के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें: पानी पीते बगुले ने किया ऐसा करतब, किसी को याद आए बाबा रामदेव तो किसी को माइकल जैक्सन, Video देख छूट जाएगी हंसी
लोगों ने कहा आप बच गईं (Netizens Reactions Viral)
अब महिला और रिक्रूटर की सारी बातचीत पढ़ने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें कई लोगों ने रिक्रूटर के इस व्यवहार को बुरा बताया है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'यह बहुत खतरनाक है, लगता है यहां महिलाओं को फंसाया जा रहा है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'यह सरासर गलत है, नौकरी के लिए महिला की फोटो और इंस्टा प्रोफाइल की क्या जरूरत, जरूर दाल में कुछ काला है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'आपने समझदारी दिखाई और खुद को बचा लिया'. अब कई यूजर्स ने इस महिला को सलाह दी है कि वह इस कंपनी की शिकायत करें, ताकि हकीकत क्या है सबके सामने आ जाए.