इस तस्वीर में छिपे जानवर का नाम बताइए, IFS अधिकारी ने शेयर की फोटो, अबतक कोई नहीं दे पाया सही जवाब

तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''जंगल के किनारे अपने सिंहासन पर बैठा हुआ. अंदाज़ा लगाओ.''

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस तस्वीर में छिपे जानवर का नाम बताइए, IFS अधिकारी ने शेयर की फोटो

हर कोई एक अच्छी पहेली को पसंद करता है, खासकर जब चुनौती किसी चीज़ को खोजने की हो. इन दिनों अक्सर वनस्पतियों और जीवों से संबंधित दिलचस्प तस्वीरें शेयर की जाती रहती हैं और दिलचस्प चुनौतियों को पोस्ट करके इंटरनेट यूजर्स की बुद्धिमता का परीक्षण किया जाता है. भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वान (IFS officer Parveen Kaswan) भी अपने फॉलोअर्स के साथ नियमित रूप से बातचीत करके और वन्यजीवों के बारे में दिलचस्प तथ्य पोस्ट करके अपने फॉलोअर्स को जोड़े रखते हैं.

इस बार, उन्होंने अपने फॉलोअर्स के लिए एक चुनौती (camouflage) शेयर की है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''जंगल के किनारे अपने सिंहासन पर बैठा हुआ. अंदाज़ा लगाओ.''

आईएफएस ने एक पेड़ की तस्वीर शेयर की और अपने फॉलोअर्स से फ्रेम के भीतर एक जानवर को ढूंढने को कहा. ज्यादातर ट्विटर यूजर्स और उनके फॉलोअर्स ने नाम का अनुमान अजगर के रूप में लगाया, जबकि कुछ ने कहा कि यह एक वाइपर है. एक यूजर ने लिखा, 'अरे वाह. देखने के लिए जूम करना पड़ा. इतनी अच्छी तरह से छलावरण.''

एक अन्य ने लिखा, ''पायथन..वह जो किसी शख्स को निगलने की क्षमता रखता है.. जैसा कि लोग कहते हैं. थोड़ा बहुत होना चाहिए.'' चौथे ने कहा, ''कितनी खूबसूरत तस्वीर है.. हैंडसम शख्स..! मुझे लगता है कि हर किसी को थोड़ी धूप चाहिए..!''

जब कोई तस्वीर को करीब से देखता है, तो एक अजगर आराम से पेड़ के ऊपर बैठा हुआ देखा जा सकता है, जो हरे पत्तों से ढका होता है. IFS अधिकारी ने खुद जवाब का खुलासा करते हुए कहा कि फोटो वास्तव में एक बर्मीज अजगर की है. चुनौती पोस्ट करने के 13 घंटे बाद, कस्वान ने लिखा, ''यह एक बर्मीज अजगर है. कुछ महीने पहले क्लिक किया.''

Advertisement

बता दें कि ये सांप दक्षिण पूर्व एशिया के वर्षावनों का मूल निवासी है और अपनी चढ़ाई की क्षमताओं के लिए जाना जाता है. नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, बर्मीज अजगर मांसाहारी होते हैं, जो ज्यादातर छोटे स्तनधारियों और पक्षियों को खाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सूअर या बकरियों जैसे बड़े खाद्य पदार्थों का शिकार करते पाए गए हैं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास