खुश हुआ ऊंट, तो दांत निकालकर जोर से लगा हंसने, लोग बोले- ‘वाह, क्या स्माइल है’ - देखें Video

क्या आपने कभी किसी ऊंच को हंसते (Camel Laughing) हुए देखा है ? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक ऊंट (Camel Video) का है, जिसमें वह गजब की स्माइल करते हुए नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
खुश हुआ ऊंट, तो दांत निकालकर जोर से लगा हंसने, लोग बोले- ‘वाह, क्या स्माइल है’

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के मजेदार वीडियोज (Funny Video) वायरल होते रहते हैं. कई बार तो कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. तो वहीं कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमें बहुत मजा भी आता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा.

क्या आपने कभी किसी ऊंच को हंसते (Camel Laughing) हुए देखा है ? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक ऊंट (Camel Video) का है, जिसमें वह गजब की स्माइल करते हुए नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आईएफएस अफसर सुंसात नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘खुश रहो, क्योंकि दुखी होने के लिए जीवन बहुत छोटा है,' इसके साथ ही उन्होंने #International day of happiness भी टैग किया है. 20 सेकेंड की इस क्लिप में आप देखेंगे कि एक ऊंट अपने दांत निकालकर बड़े मजे से स्माइल दे रहा है.

लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 1 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह सचमुच काफी खुश है, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- क्या मुस्कुराहट है ?

Featured Video Of The Day
Canada PM Justin Trudeau ने दिया Resignation | China से फैला HMPV India पहुंचा, अब तक 5 Case | NDTV
Topics mentioned in this article