कैब ड्राइवर की रास्ते में खराब हो गई तबियत, तो उसे पीछे बैठाकर महिला ने खुद चलाई गाड़ी, Video में लोगों से की ये रिक्वेस्ट

दिल्ली की एक महिला ने खुद को एक अजीब स्थिति में पाया जब उसका उबर ड्राइवर यात्रा के बीच में बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसके पास गाड़ी चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैब ड्राइवर की रास्ते में खराब हो गई तबियत

सोचिए, अगर आप कैब कुब करके कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कैब ड्राइवर की तबियत खराब हो जाए, वो ड्राइविंग करने की स्थिति में न हो और आपको भी ड्राइविंग न आती हो. ऐसे में आप जहां जा रहे है वो समय पर पहुंच नहीं पाएंगे, साथ ही आपको और भी किसी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. कुछ इसी तरह दिल्ली की एक महिला ने खुद को एक अजीब स्थिति में पाया जब उसका उबर ड्राइवर यात्रा के बीच में बीमार पड़ गया, जिसके बाद उसके पास गाड़ी चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा. घटना के बारे में बताते हुए महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

घबराने के बजाय, उसने आगे बढ़कर यह सुनिश्चित किया कि यात्रा सुरक्षित रूप से जारी रहे और साथ ही एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया - हर किसी को आपात स्थिति के लिए ड्राइविंग सीखना चाहिए. अपनी छोटी बेटी, दादी और मां के साथ यात्रा कर रही महिला ने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, "आप सभी के लिए मेरा संदेश है कि कृपया ऐसी परिस्थितियों के लिए गाड़ी चलाना सीखें." उन्होंने लोगों से अप्रत्याशित परिस्थितियों के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.

देखें Video:

क्लिप में उन्होंने बताया, "हम गुरुग्राम से यात्रा कर रहे थे, तभी बीच रास्ते में ड्राइवर बीमार पड़ गया, इसलिए मुझे गाड़ी संभालनी पड़ी. अगर आपको गाड़ी चलाना आता है, तो आप किसी ज़रूरतमंद की मदद कर सकते हैं." उनके वीडियो के कैप्शन के अनुसार, यह घटना 18 मार्च को हुई थी.

सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला की त्वरित सोच और जिम्मेदाराना रवैये की तारीफ की. एक यूजर ने कहा, "बहन, मानवता पहले, बहुत बढ़िया काम किया," जबकि दूसरे ने कहा, "बिल्कुल सही. सभी को गाड़ी चलाना आना चाहिए." इस पोस्ट से इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई कि क्या कैब एग्रीगेटर्स के पास ऐसी आपात स्थितियों के लिए आकस्मिक योजनाएं होनी चाहिए.

जहां कई यजूर्स ने महिला को उसके कार्य के लिए धन्यवाद दिया, वहीं अन्य ने सवाल उठाया कि अगर यात्री गाड़ी चलाना नहीं जानते तो ऐसी ही स्थिति में वे और क्या कर सकते हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi ने बिहार में की प्रचार की शुरुआत, Karpuri Thakur को दी श्रद्धांजलि | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article