डॉक्टर को गले लगा कर चिंपाजी ने साबित कर दिया कि उसके अंदर भी प्यार है, देखें वायरल वीडियो

बेजुबान जानवर बोल तो नहीं सकते लेकिन अपनी फीलिंग्स को जाहिर करना वो भी खूब जानते हैं. कई बार वे कुछ ऐसा कर जाते हैं जो हम इंसानों के लिए भी मुश्किल हो. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

माना जाता है कि इंसान ही वो जीव है, जिसके अंदर भावनाएं होती है, लेकिन ये सच नहीं जानवरों में भी भावनाएं होती हैं, कुछ मौकों पर वो इस तरह सामने आती हैं कि किसी को भी स्तब्ध कर दें. बेजुबान जानवर बोल तो नहीं सकते लेकिन अपनी फीलिंग्स को जाहिर करना वो भी खूब जानते हैं. कई बार वे कुछ ऐसा कर जाते हैं जो हम इंसानों के लिए भी मुश्किल हो. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक चिंपांजी कुछ ऐसा करता नजर आता है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं. 

डॉक्टर को कस के गले लगाता है चिंपांजी

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चिंपांजी जिसका नाम वोंडा है, को जंगल में छोड़ने के लिए लाया जाता है. इस दौरान वह पिंजरे से बाहर निकलता है लेकिन लौट कर आता है और उसे ठीक करने वाली डॉक्टर के गले मिलता है. चिंपांजी विदाई के गम में चुपचाप मुंह बनाकर पिंजरे के ऊपर बैठा रहता है और फिर अचानक ही डॉ. जेन गुडॉल को कस कर गले लगा लेता है. गुडॉल भी उसे गले से लगाती हैं, इस दौरान दोनों ही भावुक होते दिखंते हैं. चिंपांजी के हाव भाव देख कर साफ समझ आता है कि वह काफी दुखी हैं. डॉ उसे सहलाती और हिम्मत देती नजर आती हैं. 

Advertisement

चिंपांजी का ये वीडियो भी हुआ वायरल

वीडियो को तराना हुसैन के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है, कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'दिल को छू लेने वाला क्षण जब वोंडा चिंपांज़ी ने डॉ. जेन गुडॉल को धन्यवाद देते हुए गले लगाया, जब वह अलविदा कह रही थी'. बता दें कि इसके पहले हाल ही में  दो चिपांजी भाइयों का वीडियो वायरल हो रहा था जो आमने-सामने आने पर एक दूसरे को गले लगा लेते हैं और खुशी से एक दूसरे को चूमने भी लगते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence पर Rajya Sabha में बोले SP सांसद Ram Gopal Yadav