फूलों पर बैठी हुई तितलियों का शौक बचपन में हर किसी को होता है. बच्चे तो ढूंढते रहते हैं कि उन्हें कब कोई तितली मिले और वो उसे पकड़ लें. क्योंकि तितलियां देखने में जितनी खूबसूरत होती हैं उतनी ही नाजुक भी. कई बार तो पकड़ते वक्त तितलियों के पंख टूट जाते हैं और वो उड़ नहीं पाती. लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तितली का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग हैरान हो रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पत्ती जमीन पर पड़ी है और वो अचानक तितली बन जाती है. इसकी वजह है Camouflage. जिसे क्रिप्टिक कलरेशन भी कहते हैं एक ऐसी डिफेंस मैकेनिज्म या ट्रिक है जिसका इस्तेमाल पशु-पक्षी अपनी उपस्थिति को छुपाने के लिए करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम तितली को इसी तरीके का इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं.
देखें Video:
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सूखा पत्ता जमीन पर पड़ा है. एक शख्स उस पत्ते को छूता है तभी अचानक वो तितली बनकर उड़ने लगता है. लेकिन, क्या सच में उड़ते ही वो पत्ता एक तितली में बन गया. तो आपके बता दें कि ये कोई जादू नहीं बल्कि तितली का नेचुरल Camouflage है जिसका इस्तेमाल वो अपने आसपास के लोगों से बचने और अपनी पहचान छुपाने के लिए करती हैं. पत्ते जैसा बनकर वो लोगों से अपनी जान बचाने की कोशिश करती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ ने ट्विटर पर शेयर किया है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर कर रहे हैं, साथ ही इस पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. लोग तितली के इस तरह रूप बदलने की अदा को देखकर हैरान हैं.