तितलियों को आया कुत्ते पर प्यार, ऐसे चिपकीं की लाख कोशिशों के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

डॉग और तितलियों वाला यह वीडियो देखने के बाद किसी को भी खुद की आंखों पर यकीन नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तितलियों और डॉगी का अनोखा साथ

आपने नहर या झील के अंदर नहाती हुई भैंस के ऊपर कौवा या और कोई पक्षी बैठा जरूर देखा होगा, लेकिन यह कभी नहीं देखा कि एक डॉग के ऊपर पर ढेरों तितलियां अपना डेरा बना रही हों. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो आया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत है. इस वीडियो को नेचर इज अमेजिंग नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. नेचर इज अमेजिंग नामक एक्स हैंडल एक जानवरों का पेज है, जिसे 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. अब इस पेज पर ही डॉग और तितलियों का यह खूबसूरत वीडियो शेयर किया गया है.

डॉग और तितली का साथ

नेचर इज अमेजिंग नामक एक्स हैंडल पर शेयर किए गये इस वीडियो में देखेंगे कि सफेद और भूरे रंग का डॉग पानी में हैं और उस पर नारंगी रंग की तितलियां मंडरा रही हैं और की तितलियां उसके ऊपर बैठी हैं. एक बार को डॉग परेशान होता है और फिर शरीर को झाड़कर तितलियों को उड़ा देता है, लेकिन तितलियां इतनी आसानी से डॉग का पीछा नहीं छोड़ने वाली थी. जैसे डॉग शांत हुआ सभी की सभी तितलियां एक बार फिर डॉग के ऊपर जा बैठीं. नेचर इज अमेजिंग नामक एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'यह डॉग तितलियों का चुंबक है' (दिस डॉग इज ए बटरफ्लाई मैग्नेट). बता दें कि इस प्यारे से वीडियो पर 2.2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
 

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो (Dog And Butterfly Video)

डॉग और तितली वाले इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं और कई यूजर्स तो डॉग की वीडियो कमेंट्स बॉक्स में शेयर कर रहे हैं. कई लोगों इस वीडियो को खूबसूरत बताया है, तो कईयों ने इस पर आशिक मिजाज कमेंट्स पोस्ट किये हैं. बता दें, अमेजिंग नामक एक्स हैंडल पर जानवरों से जुड़े ऐसे अद्भुत वीडियो हैं, जिसपर विश्वास करना मुश्किल हो सकता है. यह पेज जानवरों की सुरक्षा और उनके ख्याल की बात करता है. इसमें कई जानवर, जीव-जंतु और पक्षियों के रखरखाव के बारे में भी बताता है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण की भी बात करता है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद लौट रहे पर्यटकों ने क्या कहा? | City Center
Topics mentioned in this article