रोडवेज बस का खराब हो गया वाइपर, तो ड्राइवर ने किया अनोखा जुगाड़, विंडशील्ड पर लटका दी पानी की बोतल

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक रोडवेज़ बस के ड्राइवर ने बस के खराब वाइपर को चलाने के लिए जुगाड़ किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रोडवेज बस का खराब हो गया वाइपर, तो ड्राइवर ने किया अनोखा जुगाड़

इंटरनेट जुगाड़ वाले वीडियो से भरा पड़ा है. आए दिन सोशल मीडिया पर जुगाड़ के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, इस बात का किसी को कोई अंदाज़ा नहीं होता. एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी रोडवेज़ बस के इस ड्राइवर की तारीफ करेंगे, क्योंकि ये जुगाड़ है ही कुछ ऐसा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक रोडवेज़ बस (Roadways Bus Driver) के ड्राइवर ने बस के खराब वाइपर को चलाने के लिए जुगाड़ किया है. ड्राइवर के जुगाड़ (Jugaad) को देखकर हर कोई हैरान है और उसकी तारीफ कर रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लाल रंग की रोडवेज़ बस दिकाई दे रही है. बस के ऊपर यूपी रोडवेज़ लिखा है. बस में नीचे की ओर मेरठ भी लिखा है. आप देख सकते हैं कि बस की विंडशील्ड पर लगा वाइपर टूट हुआ है, लेकिन उसके साथ एक प्लास्टिक की पानी की बोतल भी बंधी लटक रही है. जैसे जैसे वाइपर चल रहा है बोतल भी उसके साथ चल रही है. बोतल से वाइपर पर वजन पड़ रहा है, जिससे वो खराब होने के बावजूद शीशे को सही तरीके से साफ कर पा रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद पर कोई बस के ड्राइवर की तारीफ कर रहा है. वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तो गजब जुगाड़है. दूसरे ने लिखा- रोडवेज़ बसों का खस्ता हाल.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन पर फैन्स को दिया सरप्राइज

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका, जरा Supreme Court के फैसले को समझिए