बुर्ज खलीफा ने महारानी एलिजाबेथ को दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

महारानी एलिजाबेथ को बुर्ज खलीफा ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. बुर्ज खलीफा हमेशा खास लोगों को खास तरीके से याद करती है. इस बार इंग्लैंड की महारानी को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महारानी एलिजाबेथ-II (Queen Elizabeth-II) का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मौत के बाद देश और दुनिया में शोक की लहर है. सभी देश अपने तरीके से क्वीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभी हाल ही में बुर्ज खलीफा ने अनोखे तरीके से महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि दी. पूरी बिल्डिंग पर लाइट जल रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें वायरल वीडियो

महारानी एलिजाबेथ को बुर्ज खलीफा ने अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि दी. बुर्ज खलीफा हमेशा खास लोगों को खास तरीके से याद करती है. इस बार इंग्लैंड की महारानी को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर BurjKhalifa ने शेयर किया है. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही सुंदर लग रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह वीडियो एक सच्ची श्रद्धांजलि है.

Featured Video Of The Day
Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ की तबाही पर भगवंत मान का Exclusive Interview | Weather Update | Monsoon