सड़क का कचरा साफ कर रहा था शख्स, पीछे से आया सांड, हवा में उछालकर ऐसा पटका, जैसे आदमी नहीं गेंद हो...

Bull Attack on Man: एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड ने एक आदमी का ऐसा हाल किया, जिसे देखने के बाद तो आप भी सांड को दूर से देखकर ही डर जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सड़क का कचरा साफ कर रहा था शख्स, पीछे से आया सांड, हवा में उछालकर ऐसा पटका

Bull Attack on Man: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों की लड़ाई और इंसानों पर उनके हमले के तमाम वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, फिर चाहे वो किसी इंसान पर जानवर के हमले का हो या फिर जानवरों की लड़ाई का. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड (Bull Attack) ने एक आदमी का ऐसा हाल किया, जिसे देखने के बाद तो आप भी सांड को दूर से देखकर ही डर जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क किनारे पड़े कचरे को साफ कर रहा है. वहीं कुछ दूर पर आप देखेंगे कि एक सांड धीरे-धीरे उसकी ओर बढ़ रहा है. कुछ देर बाद सांड शख्स के पीछे आकर खड़ा हो जाता है और अचानक शख्स को अपने सींग से उठाकर हवा में उछालकर ऐसे पटकता है कि शख्स बुरी तरह कचरे में गिर जाता है. आप वीडियो देखकर ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि शख्स को बहुत बुरी तरह से चोट आई होगी.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हर कोई इस वीडियो को देखकर डर गया है. लोग वीडियो पर अपने ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उस शख्स को बुरी चोट आई होगी. दूसरे ने लिखा- बिना वजह मारा गया बेचारा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: हमारे मतभेद मामूली हैं... तो Raj Thackeray और Uddhav Thackeray में हो गई सुलह?