शेर (Lion) का नाम सुनते ही लोग बुरी तरह डर जाते हैं. लेकिन शेर सबसे खतरनाक तब होता है, जब वो शिकार (Hunting) पर निकलता है. अक्सर हमने सुना होगा कि शेर अपने शिकार को एक ही वार में दबोच लेता है. ताकतवर से ताकतवर जानवर भी शेर के सामने बेबस हो जाता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद ही हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है, जिसे देख आपके भी दंग रह जाएंगे. इसलिए ये वीडियो हर जगह छाया हुआ है.
इस बार सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें बैल ने दो शेरनियों से खुद की रक्षा की है. बैल ने इतनी हिम्मत दिखाई कि शेर को बिना शिकार किए ही वापस लौटना पड़ा. एक जानकारी के मुताबिक गुजरात के जूनागढ़ के मोटा हड़मतिया गांव में यह घटना घटी. वीडियो में दो शेरनियां रिहायशी इलाके में घुसते हुए देखा जा सकता है.
यहां देखिए वीडियो-
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दोनों शेरनियां बैल का शिकार करने के लिए उसकी ओर बढ़ती हैं. बैल भी खतरे को भांप मुस्तैद हो जाता है. जैसे ही शेरनियां उस पर हमला करने की जगह ढूंढ रही होती है वैसे ही बैल अपने सींग की मदद से उन्हें डरा देता है. काफी देर तक ऐसा ही चलता है. फिर मौका मिलते ही बैल वहां से खिसक लेता है और दोनों शेरनियों को बिना शिकार के ही वापस लौटना पड़ता है.
आपको बता दें कि मोटा हड़मतिया गांव में पहले भी कई ऐसी घटना घट चुकी है. शेर और शेरनियां इस गांव में आते रहते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि गांव के पास गिर के जंगल हैं. इसलिए रिहायशी इलाकों में अक्सर शेर खाने की तलाश में आ जाते हैं. जो कि मवेशियों का शिकार भी करते हैं. लेकिन ऐसा नजारा कम ही देखने को मिलता है कि शेर जैसे खतरनाक जानवर को डराकर कोई बैल अपनी जान बचा लें.