Bull attacks wedding video: कभी सोचा है कि किसी फैमिली फंक्शन में अगर अचानक सांड घुसा चला आए तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डर, भागदौड़ और थोड़ी बहुत हंसी मजाक जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. इस नजारे को देखकर जहां कुछ लोग मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआत एक जश्न भरे माहौल से होती है. लोग खुशी से नाच रहे होते हैं, इस बीच नोट हवा में उड़ते नजर आते हैं और सब कुछ सामान्य लग रहा है, लेकिन तभी कैमरे में एक सांड दिखाई देता है, जो एक रस्सी से बंधा होता है और भीड़ के बीच में खड़ा है, जैसे ही संगीत तेज़ होता है और नाचने वालों की संख्या बढ़ती है, सांड अचानक बेकाबू हो जाता है. वीडियो में देखें आगे क्या हुआ.
यहां देखें वीडियो
पार्टी में सांड का स्वैग (Funny animal wedding video)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड भीड़ पर झपट पड़ता है, सब लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं. सांड मंच पर चढ़ जाता है और कई लोगों को टक्कर मार देता है. कुछ लोग गिरते हैं, कुछ चिल्लाते हैं. आखिरकार जब सांड शांत होता है, तब तक फंक्शन का रंग पूरी तरह बदल चुका होता है. यह क्लिप 'घर का क्लेश' नाम के X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर की गई है. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
जब पार्टी में पहुंचा 'गुस्सैल मेहमान' (Desi party bull incident)
जहां एक ओर कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए, वहीं कई यूज़र्स ने मजेदार कमेंट्स भी किए. किसी ने कहा, ब्रो को भी डिस्को करना था. एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा, ये मेरा गाना क्यों बजा रहे हो? कुछ यूज़र्स ने गंभीर सवाल भी उठाते हुए पूछा, शादी में सांड लाने का आइडिया किसका था? वहीं कुछ ने वीडियो को ध्यान से देखकर आरोप लगाया कि एक महिला ने सांड के नीचे से पैसे उठाने की कोशिश की, जिससे वह भड़क गया.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट