सांड ने कोतवाली में मारी धमाकेदार एंट्री, घूमते हुए तीसरी मंजिल पर जा पहुंचा, नीचे उतारने में छूटे पसीने

Bull climbs police station: हाल ही में एक आवारा सांड कोतवाली परिसर में घुस गया. हैरानी की बात तो यह है कि, वह सीढ़ियों से चढ़कर तीसरी मंजिल तक पहुंच गया. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देखें क्या हुआ जब थाने की तीसरी मंजिल पर पहुंचा बैल? लोग बोले- ये कौन सी रपट लिखवाने आया है

Budaun Viral Video: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. आमतौर पर सांड को सड़क पर इधर-उधर भटकते या लोगों का पीछा करते देखा जाता है, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. यहां एक सांड सीधा पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और फिर जो हुआ, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. 

सांड ने मारी कोतवाली में एंट्री (bull rescue police chowki)

यह अजीबोगरीब घटना बदायूं के उझानी कोतवाली की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले और स्थानीय लोग मिलकर सांड को नीचे लाने की कोशिश कर रहे हैं. सांड बेहद आक्रामक था और रेस्क्यू टीम पर कई बार हमला भी कर देता है. उसे नीचे लाने में नगर पालिका और पशु विभाग की टीम को तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.

पुलिसवालों के लिए सिर दर्द बना सांड (sand police chowki video)

इतना ही नहीं, आखिर में सांड को बेहोश करना पड़ा, ताकि किसी को चोट न पहुंचे और उसे सुरक्षित उतारा जा सके. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को 'घर के कलेश' नाम के ट्विटर/X हैंडल ने 23 जुलाई को शेयर किया था और अब तक इसे 16,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, सांड FIR दर्ज कराने आया था. तो वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, ये रेडबुल है, बुल नहीं. तीसरे यूजर ने चुटकी ली, पुलिसवाले सोच रहे होंगे कि ट्रांसफर सांड के साथ क्यों नहीं होता. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि सांड पुलिस चौकी की तीसरी मंजिल तक कैसे पहुंचा, लेकिन ये साफ है कि सोशल मीडिया पर इसने तहलका मचा दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Chhangur Case में बड़ा खुलासा, कुशीनगर से पकड़ी गई महिला की बात सुनिए | Khabron Ki Khabar