भैंसे ने अपनी सींग से शेरनी को उठाकर हवा में उछाल दिया, फिर ज़मीन पर कई बार पटका, आगे जो हुआ, कभी सोचा नहीं होगा

भैंसा शेरनी को इतनी तेज़ी से हवा में उछालता है कि शेरनी हवा काफी ऊंचाई तक हवा में जाकर वापस ज़मीन पर गिरती है और लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भैंसे ने अपनी सींग से शेरनी को उठाकर हवा में उछाल दिया, फिर ज़मीन पर कई बार पटका

सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई और उनके शिकार के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार तो वीडियो इतने खौफनाक होते हैं, कि उन्हें देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं और कई बार तो हमें अपनी आंखों पर ही भरोसा नहीं होता. सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई का अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. इस वीडियो में शेरनी (Lioness) और भैंसे (Buffalo) के बीच लड़ाई दिखाई गई है. लेकिन वीडियो में जो हुआ वो देख आप हैरान रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भैंसा बैठा है और उसके पास एक शेरनी भी बैठी है. तभी कुछ दूर से दूसरा भैंसा दौड़ते हुए आता है और अपनी सींग से शेरनी को उठाता है और हवा में उछाल देता है. शेरनी समझ भी नहीं पाती की आखिर उसके साथ हो क्या रहा है. भैंसा शेरनी को इतनी तेज़ी से हवा में उछालता है कि शेरनी हवा काफी ऊंचाई तक हवा में जाकर वापस ज़मीन पर गिरती है और लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती. जैसे ही शेरनी नीचे गिरती भैंसा उसे दोबारा अपनी सींग से उठाकर बड़ी ज़ोर से पटकता है. 

देखें Video:

ये वीडियो किसी को भी हैरान कर सकता है. वीडियो को ट्विटर पर @Figensport नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कि ये वॉटर बफैलो है जो बेहद शक्तिशाली होती है. दूसरे ने लिखा- इस वीडियो से ये सबक मिलता है कि अगर आप वफादार लोगों से घिरे हैं तो मुश्किल समय में वो आपका साथ जरूर देते हैं.

Video: कर्नाटक में खतरनाक स्टंट करते हुए घायल हुए 2 नाबालिग युवक, पुलिस ने दर्ज किया केस

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: रणभूमि से रनभूमि तक भारत VS पाकिस्तान, बंट गया देश! | Asia Cup 2025