बब्बर शेरों से अकेला भिड़ गया भैंसा, दो को खदेड़ते हुए तीसरे को मारा सींग

वीडियो में एक या दो नहीं, बल्कि तीन बब्बर शेरों को जंगली भैंसे का शिकार करने की कोशिश करते देखा जा रहा है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसकी आपने कल्पना तक नहीं की होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बब्बर शेरों पर भारी पड़ गया भैंसा, सींग मारकर हवा में उछाला, देखें वीडियो

जंगल में अक्सर शिकार और शिकारी के बीच जान लेने और जान बचाने की जद्दोजहद देखने को मिलती रहती है. सोशल मीडिया पर अक्सर खूंखार जानवरों को अपने से कम बलवान जानवरों का शिकार करते देखा जाता है, जिनमें से कुछ रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें जंगल के राजा शेर को शिकार करते देखा रहा है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि, वीडियो में एक या दो नहीं, बल्कि तीन बब्बर शेर जंगली भैंसे का शिकार करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में तीन बब्बर शेर पानी के अंदर एक भैंसे को अपने जाल में फंसाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान अकेला भैंसा अपनी जान बचाने के लिए खूंखार शेरों से भिड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में एक प्वाइंट पर ऐसा लगता है जैसे कि शेरों का झुंड अब भैंसे का शिकार कर लेंगे, लेकिन अगले ही पल बाजी पलट जाती है. पहले दो शेरों को भैंसा अकेले ही खदेड़ देता है, बाकी एक को सींग मारते हुए हवा में उछाल देता है. वीडियो के आखिर में शेर अपने रास्ते चलते बनते हैं और भैंसा इस जान की बाजी को जीत लेता है.

वायरल हो रहा वाइल्ड लाइफ का यह वीडियो कहां का है फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपनी खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. 27 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 53 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
 

Advertisement

ये भी देखें- महिमा चौधरी अपनी बेटी आर्यना चौधरी के साथ निकलीं बाहर, दिखा कूल लुक

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla