भाई ने बहन को दिया ऐसा सरप्राइज़ गिफ्ट, देखते ही गले लगकर रोने लगी बहन, Video देख इमोशनल हुए लोग

एक भाई का अपनी बहन को स्कूटी देकर सरप्राइज करने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो में बहन का रिएक्शन देखकर तो आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भाई ने बहन को दिया ऐसा सरप्राइज़ गिफ्ट, देखते ही गले लगकर रोने लगी बहन

अगर आपका कोई भाई या बहन है, तो आप जानते हैं कि आपकी लाइफ कभी बोरिंग नहीं हो सकती. क्या आपको भी ऐसा ही लगता? भाई-बहनों के बीच का बंधन प्यार और लड़ाई झगड़ों से भरा होता है. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि एक भाई का अपनी बहन को स्कूटी देकर सरप्राइज करने वाला एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. वीडियो में बहन का रिएक्शन देखकर तो आप भी इमोशनल हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो को ऐश्वर्या भड़ाने नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप की शुरुआत ऐश्वर्या ने अपने भाई के साथ एक गिफ्ट बॉक्स खोलने के साथ की. उसने अंदर एक चाबी देखी और बहुत खुश हो गई. यह जानकर कि उसके भाई ने उसे एक स्कूटी गिफ्ट में दी है, वह फूट-फूट कर रोने लगी और भाई को गले से लगा लिया. फिर ऐश्वर्या ने स्कूटी चलाकर भी देखी.

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को 9 मिलियन से अधिक बार देखा गया. लोग भाई-बहन के अस प्यार को देखकर भावुक हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपको सलाम भाई. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "क्या खूबसूरत पल है."

Featured Video Of The Day
Toshakhana Case में Imran Khan की अंतरिम जमानत सात जनवरी तक बढ़ी, PTI ने लगाए गंभीर आरोप