विदाई में बेटी की जगह दामाद को पकड़ कर फूट-फूट कर रोई सासु मां, तभी भाई ने दुल्हन के कान में बोली ऐसी बात..छूट गई हंसी

सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन की विदाई का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

बेटी की विदाई का पल हर माता-पिता के लिए बड़ा ही कष्टकारी होता है, जिस बेटी को नाजो से पाला, उसी जिगर के टुकड़े को विदाकर दूसरे आंगन भेजना पड़ता है. वहीं लड़की को अपना घर-आंगन छोड़ कर दूसरे घर जाना होता है. विदाई के इस पल में आंखों से आंसू बहना तो लाजमी है. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है, लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट भी है, जो कि आपको देखने के बाद ही पता चलेगा.

दूल्हे ने जीता दिल

Gavran_Tadka नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है. वीडियो की खास बात ये है कि विदाई के दौरान मां अपनी बेटी की जगह दामाद को ही पकड़ कर फूट-फूट कर रो रही है. वहीं दूल्हा भी इमोशनल होता दिख रहा है. दूल्हा एक हाथ में सासु मां को तो दूसरे बाह में दुल्हन को पकड़े दोनों को संतावना देता दिख रहा है. इसके बाद दुल्हन बारी-बारी सभी से मिलती है. लेकिन जैसे ही अपने छोटे भाई से गले मिलती है, भाई न उसके कानों में क्या कहता है कि वह आंसू पोछ मुस्कुराने लगती है. दुल्हन का निराश सा चेहरा खिल उठता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इमोशनल कमेंट्स

वीडियो पर 13 सौ से अधिक लाइक्स आए हैं और कई लोगों ने इमोशनल कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये देख मेरी आंखें भींग गई कि दूल्हा कैसे मां और बेटी को एक साथ थामे हुए है. वहीं दूसरे ने लिखा, ये पल सच में भावुक करने वाला होता है. तीसरे यूजर ने लिखा, अपना सब छोड़छाड़ कर किसी दूसरे के घर जाना आसान नहीं है.

Advertisement

ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma की Captaincy में चैंपियंस ट्रॉफी जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास