Broken Flower Vase Found In UK Garden Sells For Whopping Rs 56 Lakh: ब्रिटेन में एक टूटा-फूटा पुराना फूलदान अचानक सुर्खियों में तब आया जब वह नीलामी में 56 लाख रुपये (करीब $66,000) में बिक गया. असल में यह साधारण-सा नजर आने वाला गमला मशहूर जर्मन-ब्रिटिश कलाकार हैंस कोपर (Hans Coper auction) की दुर्लभ कलाकृति निकला. 1964 में बनाया गया यह 4 फुट ऊंचा स्टोनवेयर फूलदान एक लंदन स्थित बगीचे में सालों से पड़ा हुआ था.
बगीचे से मिला कीमती फूलदान (Expensive broken vase)
हैंस कोपर (जो 1939 में जर्मनी से ब्रिटेन आकर बसे थे) उस वक्त कैंबर्वेल स्कूल ऑफ आर्ट्स, साउथ लंदन में पढ़ा रहे थे. इस फूलदान को एक अनाम महिला ग्राहक के लिए विशेष रूप से बनाया गया था. वर्षों तक उन्होंने इसे संभालकर रखा, लेकिन समय के साथ यह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बावजूद महिला ने इसे फेंका नहीं, बल्कि जोड़-तोड़ कर ठीक किया और अपने घर के पीछे के बगीचे में सजावटी गमले की तरह इस्तेमाल करने लगीं.
नीलामी में बिका टूटा गमला (UK flower pot auction)
उनकी मृत्यु के बाद जब संपत्ति उनकी पोती-पोतियों को मिली, तो उन्होंने इस गमले को कुछ खास समझते हुए उसकी वैल्यू जांचने के लिए लंदन के Chiswick Auctions से संपर्क किया. जब सिरेमिक विशेषज्ञ जो लॉयड ने गमले का निरीक्षण किया तो उन्होंने नीचे कोपर की मुहर देखी और पहचान लिया कि यह कोई आम वस्तु नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक कलाकृति है.
टूटे गमले की कीमत 56 लाख (Antique Flower pot auction)
शुरुआत में इसकी अनुमानित कीमत ₹6.7 से ₹11 लाख बताई गई थी, लेकिन जब नीलामी शुरू हुई तो अमेरिका, डेनमार्क और एक स्थानीय महिला खरीदार के बीच बिडिंग वॉर छिड़ गई. अंततः एक अमेरिकी खरीदार ने सबसे ऊंची बोली लगाकर इसे अपने नाम कर लिया. Chiswick Auctions की हेड ऑफ डिज़ाइन, मैक्सिन विनिंग ने बताया कि 'एक टूटी हुई सिरेमिक वस्तु का इतनी ऊंची कीमत पर बिकना यह साबित करता है कि हैंस कोपर की कला कितनी मूल्यवान और संग्रहणीय है.' विशेषज्ञों के अनुसार, इस फूलदान की पूरी मरम्मत में करीब ₹9 लाख का खर्च आ सकता है.
ये भी पढ़ें :- समुद्र के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू