Bear Grylls ने Man Vs Wild को लेकर PM Modi को किया याद, कहा- पीएम मोदी के साथ बेहतरीन पल

इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन तस्वीर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- फिर से शो करने का इरादा है क्या.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दुनिया के मशहूर टीवी शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' के होस्ट और एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) को भला कौन नहीं जाानता है? सोशल मीडिया पर ये हमेशा एक्टिव रहते हैं. अपने शो को लेकर हमेशा बेयर चर्चा में रहते हैं. अभी हाल ही में इन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी (PM Modi) के साथ एक तस्वीर शेयर की है.  तस्वीर उनके शो 'मैन वर्सेस वाइल्ड' (Man vs Wild Narendra Modi Episode) की है, जिसे 2019 में शूट किया गया था. इस तस्वीर के साथ इन्होंने एक शानदार कैप्शन भी दिया है.

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेयर पीएम मोदी के साथ बैठे हुए हैं. इन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बहुत गीले रेन फॉरेस्ट की साहसिक स्मृति. दो चीजें मुझे पता हैं: जंगलों का अनुभव हमेशा महान होता है - और मेरा राफ्ट निश्चित रूप से लीक हो रहा था."

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बेयर ग्रिल्स का शो 14 फरवरी 2019 को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया था. यह शो काफी चर्चा में रहा था. 

इस तस्वीर पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन तस्वीर है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- फिर से शो करने का इरादा है क्या.

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?