इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहे दो शख्स इंडिया गेट में 'गेट' नहीं मिलने पर आश्चर्य जताते हुए अजीबो-गरीब तर्क दे रहे हैं. अंग्रेजों द्वारा दशकों पहले भारत में घुसने और देश की संपत्ति को लूट कर ले जा सकने के पीछे..वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने ऐसा तर्क दिया है, जिसे सुनकर नेटिजन्स लोटपोट हो रहे हैं. कुछ यूजर्स वीडियो में नजर आ रहे शख्स की मासूमियत पर अपना दिल हार बैठे हैं, तो वहीं कुछ लोग एक्टिंग टैलेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
'इंडिया गेट में गेट नहीं है'
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में दो शख्स इंडिया गेट को लेकर वहां खड़े किसी व्यक्ति से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं. काली टी-शर्ट में नजर आ रहे शख्स की बातें सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. वीडियो में नजर आ रहा शख्स पहले इंडिया गेट की तरफ इशारा करते हुए किसी व्यक्ति से पूछता है कि इसे लाल किला क्यों कहते हैं. व्यक्ति बताता है कि यह लाल किला नहीं बल्कि इंडिया गेट है, जिसे सुनते ही शख्स कहता है कि इसमें तो कोई गेट ही नहीं है. इसके बाद वायरल वीडियो में नजर आ रहा शख्स कहता है कि शायद यही वजह है कि अंग्रेज रात में भारत में घुस पाए और लूट कर चले गए.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
'भाई की चिंता बिल्कुल ठीक है'
इंडिया गेट पर इस शख्स की विशेष टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक करीब 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 51 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 93 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी किए गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा,"दोबारा मत घूमने जाना इंडिया गेट. गेट नहीं है तुझे उठा कर ले जाएंगे अंग्रेज." दूसरे यूजर ने लिखा, "बड़ी मासूम एक्टिंग है." एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "भाई की चिंता बिल्कुल ठीक है."
ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story