'शोले' के साथ छोले का लुत्फ उठाते नजर आए ब्रिटिश हाई कमीशनर Alex Ellis, देखें मजेदार Video

Alex Ellis Sholay Chole Tweet: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस का एक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह पंजाब के छोले कुलचे और बॉलीवुड की फिल्म 'शोले' का लुत्फ अपने उठाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फिल्म 'शोले' के साथ मिल जाए छोले का साथ तो ऐसा होता है धमाल, देखें मजेदार Video

Alex Ellis Shares Video After His Sholay Chole Tweet: हाल ही में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस शोले को छोले बताने के चलते सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए थे, लेकिन अब उन्होंने न सिर्फ 'शोले' का उच्चारण सही किया, बल्कि वाकई 'शोले' फिल्म देखते हुए छोले का लुफ्त उठाते भी नजर आए. एलेक्स में इसका एक छोटा सा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोले भी है और 'शोले' भी, तो चलिए देखते हैं भारत के ब्रिटिश उपायुक्त ने कैसे इंजॉय किया अपना दिन.

यहां देखें वीडियो

ब्रिटिश उच्चायुक्त की परफेक्ट सैटरडे नाइट

एलेक्स एलिस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर हिंदी में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'शोले+ छोले- ठीक हैं #saturdaynight.' दरअसल, इस वीडियो में सबसे पहले आपको एक बड़ा सा टेलीविजन स्क्रीन दिखाई देगा, जिसमें 'शोले' फिल्म का टाइटल नजर आ रहा है. इसके बाद कैमरा जैसे ही टेबल की तरफ आता है, यहां छोले कुलचे दिखाई देते हैं. इसके बाद सोफे पर पेट डॉग बैठा नजर आता है, जिसके साथ वो अपनी सैटरडे नाइट एंजॉय कर रहे हैं. 18 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 1.2 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं.

इंटरवल और हैप्पी एंडिंग का भी किया फोटो शेयर 

इतना ही नहीं एलेक्स एलिस ने इंटरवल के दौरान का फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, 'मुझे एक ड्रिंक की जरूरत है.' इसके बाद जैसे ही यह मूवी खत्म हो गई, तो उन्होंने पोस्ट कर लिखा, 'और इसके साथ मैं आप सभी को गुड नाइट कहता हूं.' इसके अलावा एलेक्स एलिस ने 'शोले' फिल्म के बसंती और गब्बर के एक सीन की तस्वीर को भी पोस्ट किया है.

Advertisement

एलेक्स ने पहले किया था यह पोस्ट

दरअसल 11 अप्रैल को एलेक्स एलिस ने अपने उन फॉलोअर्स का धन्यवाद किया था, जिन्होंने उन्हें कुछ हिंदी मूवी सजेस्ट की थी, जिसमें 'शोले', 'चुप-चुप के' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' शामिल थी, लेकिन गलती से उन्होंने 'शोले' की जगह 'छोले' लिख दिया. हालांकि, उन्होंने अपने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि, मेरा मतलब 'शोले' था छोले नहीं (मैंने उसे ब्रेकफास्ट में नहीं खाया हैं) 'शोले' को छोले बोलने के बाद से एलेक्स एलिस खूब सुर्खियों में हैं और अब उनका 'शोले' फिल्म देखते हुए छोले खाते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

"मेरा नाम निसा है": Nysa Devgan ने पैपराजी को बताया कैसे पुकारें उनका नाम

Featured Video Of The Day
RG Kar Rape-Murder Case: आरोपी Sanjay Roy दोषी करार, Sealdah Court ने सुनाया फैसला