पत्नी अक्षता के साथ कृष्ण मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, ब्रिटेन के पीएम पद के सबसे तगड़े हैं दावेदार

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर रहे हैं. ऋषि ब्रिटेन के पीएम पद के सबसे तगड़े दावेदार हैं. अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो वो ब्रिटिश पीएम बनने वाले देश के पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

ब्रिटेन के PM पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक जन्माष्टमी के अवसर पर अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भगवान कृष्ण के मंदिर पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंे तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- आज मैं भक्तिवेदांत मंदिर में अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाने गया. हिन्दू भगवान श्री कृष्ण के जन्म के अवसर पर यह त्योहार मनाया जाता है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर रहे हैं. ऋषि ब्रिटेन के पीएम पद के सबसे तगड़े दावेदार हैं. अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो वो ब्रिटिश पीएम बनने वाले देश के पहले भारतीय मूल के व्यक्ति होंगे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर दुनिया भर से प्यार देखने को मिल रहा है. ख़बर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 46 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिले हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- आप एक अच्छे पीएम के दावेदार हैं. श्री कृष्ण आपको राह दिखाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha