पुलिस की गाड़ी में शादी के मंडप तक पहुंची दुल्हनें, नजारा देख लोगों ने किया ये काम

क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं कि, अपनी ही शादी में दुल्हन पुलिस को लेकर पहुंच जाए. वो भी ऐसी शादी जिसके लिए खुद दुल्हन राजी खुशी तैयार है. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन की एक शादी में जहां दो दुल्हनों के साथ दो पुलिस वाली भी शादी के स्पॉट तक पहुंचीं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
पुलिस की गाड़ी में बैठकर शादी में पहुंची दुल्हनें, नजारा देख लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

शादी की बात हो तो जाहिर है दूल्हा घोड़ी पर सवार हो कर आएगा और दुल्हन की विदाई डोली में होगी या किसी सजी संवरी कार में होगी, पर क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं कि अपनी ही शादी में दुल्हन पुलिस को लेकर पहुंच जाए, वो भी ऐसी शादी जिसके लिए खुद दुल्हन राजी खुशी तैयार है. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन की एक शादी में, जहां दो दुल्हनों के साथ दो पुलिस वाली भी शादी के स्पॉट तक पहुंचीं, लेकिन इस नजारे को देखकर लोग डरने की जगह दिल खोलकर पुलिस वालों की तारीफ करते दिखे.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: वक्फ और SIR पर घमासान | बिहार में सियासी पारा हाई | Bihar Elections | NDTV India