हम सभी के अंदर लोगों की मदद करने की भावना होती है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों की मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. उनके लिए दूसरों की मदद करना जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होता है. आजकल तो लोग अपने जीवन के किसी खास मौके पर लोगों की मदद करने का कोई खास संकल्प लेते हैं. ऐसे हही एक उदाहरण सामने आया है कर्नाटक से. जहां एक शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने लोगों की मदद करने का एक खास संकल्प लेकर मानवता की मिसाल पेश की है.
कर्नाटक के हुबली (Hubli) में नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी के दिन एक खास संकल्प लेकर लोगों के लिए मिसाल पेश की है. दूल्हा-दुल्हन ने अपने जीवन के इस खास मौके पर नेत्रदान करने का संकल्प लिया और लोगों के सामने मानवता की मिसाल पेश की. इस मौके पर नवविवाहित जोड़े के परिवार वालों और रिश्तेदारों मे मैरिज हॉल के अंदर ही उन लोगों के लिए नेत्र बैंक का स्टॉल भी लगाया था, जो अपनी आंखे दान करना चाहते हैं.
देखें Photos:
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दूल्हे ने कहा, "आज हमारे परिवार के सभी सदस्यों ने नेत्रदान करने के लिए हस्ताक्षर किए हैं और यहां तक कि रुचि रखने वालों के लिए विवाह हॉल में एक काउंटर भी लगाया है. मैं खुश हूं क्योंकि मेरे परिवार ने मेरा समर्थन किया." एएनआई के मुताबिक, वहां मौजूद एक डॉक्टर ने शादी में आए सभी लोगों से नेत्रदान करने की अपील भी की.