कलयुग का आशीर्वाद... दुल्हन को Selfie Podium पर सास ने दिया '360 डिग्री आशीर्वाद', Video देख हैरान रह गई पब्लिक

वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन भारी-भरकम लहंगे और जेवर से लदी हुई है और सेल्फी पोडियम पर चढ़कर एक महिला से आशीर्वाद ले रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन को सेल्फी पोडियम पर सास ने दिया '360 डिग्री आशीर्वाद'

शादी, बारात हो या कोई पार्टी इन दिनों सेल्फी पोडियम (Selfie Podium) बहुत ट्रेंड में है. वो इस वजह से क्योंकि इस सेल्फी पोडियम में 360 डिग्री एंगल से सेल्फी वीडियो बनता है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन, सेल्फी पोडियम का एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख इंटरनेट की जनता हैरान हो रही है. और वीडियो पर अपनी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रही है.

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन भारी-भरकम लहंगे और जेवर से लदी हुई है और सेल्फी पोडियम पर चढ़कर एक महिला से आशीर्वाद ले रही है. इतना ही नहीं, दुल्हन जिस महिला से आशीर्वाद ले रही है वो भी पोडियम पर ही खड़ी है. दोनों ने एकसाथ खड़े होने के लिए जिस तरह से एडजस्ट किया है, वो देख किसी की भी हंसी नहीं रुक रही है.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर इस वी़डियो को _mr_singh_saab नाम के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ने लिखा- सदा घूमती रहो. दूसरे ने लिखा- चारों दिशा का आशीर्वाद. तीसरे ने लिखा- कहां से आते हैं ये लोग. चौथे ने लिखा- ये कलयुग का आशीर्वाद है बाबू भइया. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: इस बार दिल्ली-NCR में पटाखों वाली दिवाली | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi
Topics mentioned in this article