दुल्हन ने सिंदूर लगवाने में दिखाए नखरे, तो गुस्सा गया दूल्हा, शादी छोड़कर लगा भागने और फिर... - देखें Video

शादी का मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के मंडप में सिंदूर लगवाते समय नखरे दिखा रही है, तभी दूल्हा नाराज होकर वहां से चला जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दुल्हन ने सिंदूर लगवाने में दिखाए नखरे, तो गुस्सा गया दूल्हा, शादी छोड़कर लगा भागने

सोशल मीडिया पर शादी के मजेदार वीडियो (Funny Wedding Video) इन दिनों खूब वायरल होते रहते हैं. दूल्हा-दुल्हन की अजीब हरकतों वाले वीडियो (Bride Groom Video) तो इन दिनों कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में छाए रहते हैं. वहीं, एक और शादी का मजेदार वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी के मंडप में सिंदूर लगवाते समय नखरे दिखा रही है, तभी दूल्हा नाराज होकर वहां से चला जाता है. ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें Video:

वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन मंडप में बैठी है और कुछ महिलाएं दूल्हे से उसकी मांग में सिंदूर लगवा रही हैं. लेकिन, तभी दुल्हन को पता नहीं क्या हो जाता है और वो ज़मीन पर लेट जाती है. ऐसा होते ही दूल्हा नाराज हो जाता है और भड़ककर वहां से भाग जाता है. महिलाएं उसे रोकती हैं वो फिर भी वो भाग जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद तो लोग अपनी हंसी को रोक ही नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अबतक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लड़की शादी ही नहीं करना चाहती है. दूसरे ने लिखा, क्या हुआ भाई ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar Meet David Lammy: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिले एस जयशंकर | NDTV India