दुल्हन ने गेस्ट के सामने चौधरी सॉन्ग पर किया प्यारा डांस, परफॉर्मेंस ने जीत लिया दिल, यूजर्स बोले- नज़रें नहीं हट रहीं

वायरल वीडियो में दुल्हन अपने रिश्तेदारों के सामने इतना प्यारा डांस कर रही है कि जो देखे बस देखते ही रह जाए. यकीनन आप भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन ने गेस्ट के सामने चौधरी सॉन्ग पर किया प्यारा डांस

Bride Beautiful Dance Video: सोशल मीडिया के जमाने को देखते हुए लग रहा है कि अब हर लड़की का सपना है कि वह अपनी शादी में एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दे. क्योंकि बीते कुछ सालों से शादी में दुल्हन के डांस के चलन में तेजी आई है. अब शादी से वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए. खूबसूरत लहंगा पहने एक दुल्हन ने अपनी पारंपरिक डांस परफॉर्मेंस से रिश्तेदार और सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीतने का काम किया है. वायरल वीडियो में दुल्हन अपने रिश्तेदारों के सामने इतना प्यारा डांस कर रही है कि जो देखे बस देखते ही रह जाए. यकीनन आप भी अपनी पलकें नहीं झपका पाएंगे.  

दुल्हन का खूबसूरत डांस (Bride Beautiful Dance)
शादी से वायरल इस वीडियो में शियान और ग्रे कंट्रास्ट का लहंगा पहने इस दुल्हन ने अपने डांस से वाकई में लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. आप भी जब इस दुल्हन के डांस का वीडियो देखेंगे तो आखिर तक आपकी नजरें इससे नहीं हटेंगी. मेहमानों के बीच नाचती इस दुल्हन के डांस मूव्स और एक्स्प्रेशन बता रहे हैं कि वो एक ट्रेंड डांसर हैं. राजस्थानी गाने पर इस दुल्हन का डांस वाकई में देखने लायक है. सोशल मीडिया पर बीते पांच दिन से वायरल इस वीडियो पर 40 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स भी दुल्हन के डांस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

देखें Video:

Advertisement

लोगों की नजर नहीं हटी (Bride Dance Viral Video)
दुल्हन के डांस के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'शानदार डांस के साथ-साथ ब्यूटिफुल लहंगा'. दूसरा यूजर लिखता है, 'एक्सीलेंट, मेरी तो नजर ही नहीं हटी'.  तीसरा यूजर लिखता है, 'एक पल को भी मेरी नजर दुल्हन के चारों ओर बैठे गेस्ट पर नहीं गई, मैंने यह वीडियो तीन बार देखा'. चौथा यूजर लिखता है, 'एक मिनट में पूरी पिक्चर ही दिखा दी, ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी डांस इवेंट में हूं'. अब लोग दुल्हन के डांस पर ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Top News: Delhi में इमारत ढही, आतंकी का Kumbh कनेक्शन, BJP का Waqf अभियान, Putin करेंगे युद्धविराम?