वेडिंग स्टेज पर दुल्हन को रसगुल्ला खिला रहा था दूल्हा, फिर लड़की ने जो किया, लोग बोले- सोनम की तरह इसका भी बॉयफ्रेंड होगा

दूल्हे ने तो रसगुल्ला खा लिया, लेकिन जब दुल्हन ने नहीं खाया तो वीडियो देखें दूल्हे ने क्या किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वेडिंग स्टेज पर दुल्हन को रसगुल्ला खिला रहा था दूल्हा, फिर लड़की ने जो किया, लोग बोले- सोनम की तरह इसका भी बॉयफ्रेंड होगा
दूल्हा-दुल्हन का मज़ेदार वीडियो वायरल

शादी का नाम सुनकर एक बार फिर नौजवानों के मन में डर पैदा होने लगा है. हालिया राजा रघुवंशी मर्डर केस से पूरा देश सदमे में है. आरोप है कि शिलांग में हनीमून मनाने गए राजा का मर्डर उनकी नई-नवेली पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही करवा दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो बेहद फनी होने के साथ-साथ पेचीदा भी हैं. इन वीडियो को लोग राजा रघुवंशी मर्डर केस से जोड़ रहे हैं और लोगों को शादी ना करने की सलाह दे रहे हैं. शादी से आया यह वीडियो वेडिंग स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक का है.

स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक (Wedding Couple Viral Video)

शादी से वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि वेडिंग स्टेज पर जयमाला के बाद दुल्हन अपने दूल्हे राजा को रसगुल्ला खिलाती हैं और वो खुशी-खुशी उसे खा लेता है और जब दूल्हा अपनी दुल्हन को रसगुल्ला खिलाता है तो दुल्हन खाने से इनकार कर देती है, ऐसे में दूल्हा खुद ही उस रसगुल्ले को गटक लेता है और हाथ से रिएक्ट करता है कि चल निकल. यह वीडियो देखने में बहुत फनी है, लेकिन दूल्हे राजा के लिए यह मैटर सीरियस नजर आ रहा है. अब लोग इस पर क्या-क्या कमेंट बाजी कर रहे हैं, आइए पढ़ते हैं.  

देखें Video:
 

लोगों ने कहा भाग जा (Wedding Viral Video)
दूल्हे की इस हरकत पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई ने बिल्कुल ठीक किया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'भाई, भाभी तेज लग रही है, बचकर रहना'. तीसरा लिखता है, 'ऐसी लड़कियां शादी क्यों करती हैं?. चौथा लिखता है, 'लगता है सोनम की तरह इसका भी कोई बॉयफ्रेंड होगा'. पांचवां लिखता है, 'भाई अभी भी वक्त है भाग जा'. एक और लिखता है, 'भाई तो धाकड़ छोरा निकला'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे वीडियो का लुत्फ उठा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: डरते-डरते हिरण के बच्चे को छू रहा था छोटा बच्चा, फिर पास जाकर करने लगा दुलार, मासूमियत देख भर आएगा दिल

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: नाम की लड़ाई...तजम्मुल ने पहचान क्यों छिपाई? | Sawaal India Ka